पांच सटोरियों को पकड़ा 18 हजार रुपए जब्त

तराना में क्राइम ब्रांच की दबिश
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:तराना में उज्जैन क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार को दबिश दी। इस दौरान पांच सटोरिए पकड़े गए, जिनसे १८ हजार रुपए नकदी समेत सट्टा उपकरण जब्त किए। स्थानीय थाना पुलिस को सट्टा संचालन की भनक नहीं थी।

प्रशिक्षु आईपीएस राहुल देशमुख क्राइम ब्रांच टीम के साथ दबिश देने पहुंचे। यहां किशन बागरी उर्फ काका के घर दबिश दी। इसमें किशन समेत त्रिलोक, रफीक, भगवान व राजेश के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। छह मोबाइल व सट्टा उपकरण समेत डायरी भी पुलिस ने जब्त की, जिसमें लाखों का हिसाब-किताब मिला है।
केबल व बैटरी चोरी
उज्जैन। मक्सी रोड स्थित इंडस टावर पर लगी केबल वर बैटरी बदमाश चुरा ले गए। ब्यावरा मक्सी रोड स्थित गब्बर पटेल के खेत की उक्त वारदात बताई जा रही है। पंवासा थाना पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है।









