बोरवेल में फंसे बच्चे की मौत

By AV NEWS

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में 400 फुट गहरे बोरवेल में गिरे 6 साल के बच्चे तन्मय साहू को आखिर बचाया नहीं जा सका। लगातार चार दिन चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद जब तन्मय को बोरवेल से बाहर निकाला गया, तब तक वो अपनी सांसे तोड़ चुका था। इस घटना ने परे गांव को सदमे में डाल दिया है।

84 घंटे बाद बच्चे का शव बाहर निकाला गया। रेस्क्यू टीम शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 3 बजे बच्चे के करीब पहुंच गई थी। सुबह 5 बजे तक शव को बाहर निकाला जा सका।

7 बजे बैतूल के जिला अस्पताल में शव को लाया गया। बोर में पानी की वजह से शव गल गया था। 5 डॉक्टरों की टीम ने शव का पीएम किया। पीएम के बाद परिजन शव लेकर गांव रवाना हो गए। बच्चे के चाचा राजेश साहू ने कहा, अंतिम संस्कार गांव मांडवी में ताप्ती घाट पर करेंगे। यह हमारे लिए बहुत दुख की घड़ी है। हमने तो यह सोच रखा था कि सफल होंगे और हमारा बच्चा हमें वापस मिल जाएगा।

बचाव दल ने तो दिन-रात प्रयास किया है, पर कहीं न कहीं लेट हो गए। अगर हमारे पास ऐसा कोई संसाधन होता, जिससे हम बच्चे को उसी दिन निकाल लेते, तो वो बच जाता। टीम वर्क बहुत अच्छा रहा, लेकिन हम लेट हो गए।

Share This Article