नदी में बोरियों से मांस भी बरामद : पुलिस और हिंदूवादी संगठन के लोग पहुंचे
उज्जैन। सुबह शांति पैलेस होटल के पीछे शिप्रा नदी पर बने ब्रिज पर पशुओं की खालें लटके हुए खेत मालिकों ने देखी जिसकी सूचना नानाखेड़ा पुलिस को दी गई। यहां हिंदूवादी संगठन के लोग भी बड़ी संख्या में एकत्रित हो गये। ब्रिज के आसपास खेती करने वाले चेतन माली, राकेश माली आदि ने बताया कि ब्रिज पर खालें लटकी देखी थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी। नानाखेड़ा सीएसपी, टीआई आदि पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। ब्रिज से खालें हटवाईं और नदी में तलाशी शुरू कराई। हिंदूवादी संगठन से जुड़े मनीष चौहान ने बताया कि गाय और खालें अज्ञात बदमाश ने नदी में फेंकी हैं। बोरियों में बंधी खालें नदी में फेंकते समय नदी के सरिये में उलझकर लटक गई होंगी। पुलिस ने नदी से खालों से भरी 5 बोरियां जब्त कर नगर निगम के वाहन से थाने भिजवाई। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि थाने पर डॉक्टरों से खालों का परीक्षण कराया जाएगा कि उक्त खालें किस जानवर की हैं।