10th-12th का रिजल्ट माह के अंत में संभव

By AV NEWS

10वीं-12वीं का रिजल्ट माह के अंत में संभव

मूल्यांकन कार्य 98 प्रतिशत हुआ, दो दिन में पूर्ण करने का लक्ष्य

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:माशिमं की 10वीं-12वीं की परीक्षा का मूल्यांकन कार्य 98 प्रतिशत पूरा हो गया है। रिजल्ट को तैयार करने में करीब 10 दिन का समय लगेगा। ऐसे में उम्मीद है इस माह के अंत तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 98 प्रतिशत पूरा हो चुका है। अब भी दो प्रतिशत मूल्यांकन कार्य बाकी है। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने पांच अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य करने के निर्देश दिए थे। कुछ जिलों में शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगाए जाने के कारण मूल्यांकन की गति धीमी है।

अब 10 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि समय से परिणाम घोषित किया जा सके। मूल्यांकन कार्य 22 फरवरी से जारी है। अधिकारियों का कहना है कि ९वीं व 11वीं की वार्षिक और 5वीं व 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं की कापियों के मूल्यांकन के कारण कार्य प्रभावित हुआ है।

रिजल्ट तैयार करने में लगेंगे 10 दिन

अभी तक मूल्यांकन कार्य धीमी गति से चल रहा था। मूल्यांकन कार्य पांच अप्रैल को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया गया। अब 10 अप्रैल तक पूरा करना है। इसके बाद रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। करीब 10 दिन रिजल्ट बनाने में लगेंगे। 20 से 25 अप्रैल के बीच 10वीं व 12वीं का परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है।

इनका कहना

शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगने के कारण रफ्तार धीमी हुई है। 98 प्रतिशत उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। इसे 10 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। इस माह के अंत में परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।-केडी त्रिपाठी, सचिव, माशिमं

Share This Article