हथियार लेकर पहुंचे थे 8 बदमाश, स्टॉफ और मालिक को बंधक बनाकर पीटा

50 हजार कैश और आभूषण ले गए

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

तराना के बरंडवा जोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर लूट

पैदल आए और पैदल ही गए, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए

उज्जैन/तराना। तराना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरंडवा जोड़ स्थित जिओ पेट्रोल पंप पर 22 मई की रात 11.40 बजे 8 अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने ना सिर्फ पंप संचालक और स्टॉफ को बंधक बनाकर मारपीट की बल्कि वहां से ५० हजार रुपए कैश और पंप मालिक की चेन-अंगूठी भी ले गए। पेट्रोप पंप जैसी जगह पर हुई इस घटना ने पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां हमेशा लोगों को आना-जाना लगा रहता है।

दरअसल, तराना और मक्सी के बीच कनासिया नाके पास बरंडवा जोड़ पर जिओ पेट्रोल पंप है। यहां से नेशनल हाईवे 52 भी निकला है। पंप संचालक अखिलेश मंडलोई ने बताया कि वह प्रतिदिन राउंड पर जाता हूं। घटना वाले दिन रात 11:40 बजे मैं पंप पर पहुंचा तो बाहर कोई नजर नहीं आया।

्रमैं अंदर पहुंचा तो बदमाशों ने स्टाफ को बंधक बना रखा था, मैंने उन्हें छुड़वाने का प्रयास किया तो उन्होंने मारपीट करते हुए मुझे भी बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाश 50 हजार कैश, पंप मालिक की सोने की अंगूठी और चेन के अलावा कर्मचारियों द्वारा पहने आभूषण लेकर फरार हो गए। जाते-जाते वह सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए।

पैदल आए और पैदल ही गए

पंप संचालक अखिलेश मंडलोई ने बताया कि बदमाश पैदल आए थे और पैदल ही वहां से गए। उन्होंने सभी को एक कमरे में बंद कर दिया और बाहर से ताला लगा दिया। जैसे तैसे सभी ताला तोडक़र बाहर आए और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद तराना एसडीओपी भविष्य भास्कर, तराना थाने की पुलिस और मक्सी थाने के टीआई भीम सिंह पटेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्टॉफ सदस्यों से जानकारी ली। इधर, पंप संचालक मंडलोई इसमें घायल हुए हैं जिनका शाजापुर में इलाज चल रहा है।

कमरे में बंद कर ताला लगा दिया

पंप संचालक अखिलेश मंडलोई ने बताया कि बदमाश पैदल आए थे और पैदल ही वहां से गए। उन्होंने सभी को एक कमरे में बंद कर दिया और बाहर से ताला लगा दिया। जैसे तैसे सभी ताला तोडक़र बाहर आए और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद तराना एसडीओपी भविष्य भास्कर, तराना थाने की पुलिस और मक्सी थाने के टीआई भीम सिंह पटेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्टॉफ सदस्यों से जानकारी ली। इधर, पंप संचालक मंडलोई इसमें घायल हुए हैं जिनका शाजापुर में इलाज चल रहा है।

इनका कहना

कितने बदमाश थे उनकी संख्या स्पष्ट नहीं है, सभी के पास बंदूकें होने की जानकारी नहीं है लेकिन हथियार जरूर थे। मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई, जांच की की जा रही है।
भविष्य भास्कर, एसडीओपी, तराना

 

Related Articles