900 करोड़ से इंदौर-उज्जैन रोड होगा सिक्स लेन

By AV NEWS

डीपीआर तैयार, सरकार की हरी झंडी का इंतजार

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:उज्जैन-इंदौर मार्ग पर नए बनने वाले सिक्स लेन हाईवे पर करीब 900 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली है। अब केवल शासन से प्रशासकीय स्वीकृति मिलने का इंतजार किया जा रहा है।

उज्जैन-इंदौर रोड अभी फोरलेन है, लेकिन आने वाले सिंहस्थ 2028 के मद्देनजर इसे सिक्स लेन करने की तैयारी चल रही है। सूत्रों के अनुसार एमपीआरडीसी द्वारा तैयार डीपीआर के अनुसार इसे सिक्स लेन करने पर 900 करोड़ रुपए खर्च हो सकते हैं। यह पैसा रोड बनाने वाली कंपनी को लगाना होगा। हाइब्रिड एनओटी मॉडल के तहत इसमें से 40 फीसदी राशि एमपीआरडीसी द्वारा ठेकेदार को पहले दी जाएगी। सिक्स लेन बनने के बाद शेष 60 फीसदी राशि किस्तों में 10 से 15 साल बाद दी जाएगी। नया बदलाव यह किया जा सकता है कि टोल दोनों जगह ही यथावत रखे जाएं। पहले एक ही टोल पर विचार चल रहा था।

लाइटिंग का प्रस्ताव नहीं

सिक्स लेन में लाइटिंग का अभी प्रस्ताव नहीं है। एमपीआरडीसी केवल रोड को सिक्स लेन करने पर फोकस करना चाह रहा। लाइटिंग का काम विद्युत वितरण कंपनी के माध्यम से कराया जा सकता है। रोड को उज्जैन में हरि फाटक ओवरब्रिज तक बनाया जाएगा।

प्रक्रिया चल रही है

उज्जैन से इंदौर तक सिक्स लेन प्रोजेक्ट की प्रक्रिया चल रही है। –आरके जैन, संभागीय प्रबंधक, इंदौर

रात 11 बजे मंत्री सिंह ने संभाला पदभार

डॉ. मोहन यादव सरकार की जबलपुर में कैबिनेट बैठक में शामिल होने के बाद लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भोपाल पहुंचे। उन्होंने रात 11 बजे मंत्रालय में विधिवत पूजा अर्चना के बाद पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर विभाग के अधिकार मौजूद रहे। राकेश सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद गुरुवार को विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई। इस बैठक में सिक्स लेन योजना पर विचार की संभावना है।

Share This Article