उज्जैन : मजदूर के आत्मदाह पर भट्टा मालिक व उसके पुत्र पर केस

उज्जैन। चार दिन पहले ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर ने घासलेट डालकर आत्मदाह कर लिया था। पुलिस ने मामले में भट्टा मालिक व उसके पुत्र पर केस दर्ज किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस ने बताया कि बबलू टेटवाल निवासी गोंसा ने 9 मई को स्वयं पर घासलेट डालकर आत्मदाह कर लिया था। उसकी मौत की जांच में सामने आया कि भट्टा संचालक रघुनाथ प्रजापत व उसके पुत्र द्वारा उधार रुपयों के ब्याज के लिये बबलू को प्रताडि़त किया जा रहा था। इसी के चलते दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

Related Articles

close