उज्जैन:युवक को मारकर लाश तालाब में फेंकी

मानपुरा से मिली लाश की सुबह तक शिनाख्त नहीं

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन। नरवर पुलिस ने थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव के तालाब से एक युवक का खून से सना शव बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक की शिनाख्त के बाद ही आगे की जांच शुरू हो पायेगी फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

मानपुरा के चौकीदार पर्वतसिंह ने नरवर पुलिस को सूचना दी थी कि गांव के तालाब में अज्ञात युवक का खून से सना शव पड़ा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक का शव बरामद किया जिसकी उम्र 35-40 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही थी। युवक ने लोअर, शर्ट व प्लास्टिक के जूते पहने थे। पुलिस को मृतक के पास से ऐसी कोई सामग्री नहीं मिली जिससे उसकी शिनाख्त हो पाये। पुलिस ने वायरलेस सेट पर जिले के सभी थानों में अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना का प्रसारण कराया और शव को पीएम के लिये जिला चिकित्सालय भिजवाया। पुलिस ने तलाई से खून लगा पत्थर भी बरामद किया है। अफसरों को आशंका है कि युवक की हत्या कर तलाई में फेंकने के बाद पहचान छुपाने की नीयत से पत्थर से सिर कुचला गया होगा।

advertisement

Related Articles

close