Advertisement

प्रायवेट बैंक के ऑफिसर को पिस्टल अड़ाकर 1 लाख 66 हजार रुपए लूटे…

मुंह पर कपड़ा बांधकर बाइक से आये तीन बदमाश,

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

फील्ड ऑफिसर की बाइक को धक्का देकर गिराया

उज्जैन।प्रायवेट बैंक के फील्ड ऑफिसर को चलती बाइक से गिराकर तीन बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर धमकाया और 1 लाख 66 हजार रुपयों से भरा बैग लूटकर भाग गये।

Advertisement

पंवासा पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की है।कृष्णपाल ठाकुर पिता नरबत सिंह ठाकुर 22 वर्ष निवासी महावीर बाग कालोनी इंदौर रोड़ प्रायवेट बैंक में फील्ड ऑफिसर है। शुक्रवार को वह अपने दोस्त नंदकिशोर के साथ बाइक से लोन की रिकवरी करने निकला था।

शाम 7.30 बजे दोनों मां उमिया कोल्ड स्टोरेज के पास मक्सीरोड़ से आ रहे थे तभी एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश पीछे से आये और अपनी बाइक को कृष्णपाल की बाइक के बराबर लाकर लात मारी।

Advertisement

बाइक चला रहे नंदकिशोर का संतुलन बिगड़ा और दोनों गिर गये। बदमाशों ने उन्हें घेरा और पिस्टल अड़ाकर कृष्णपाल के पास से 1 लाख 66 हजार रुपयों से भरा बैग लूटकर उज्जैन तरफ भाग गये।

अंधेरा था, फुटेज चैक कर रहे…थाना प्रभारी गजेन्द्र पचौरिया ने बताया कि लूट की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां अंधेरा था। घबराहट के कारण कृष्णपाल और नंदकिशोर बाइक का नंबर भी नहीं देख पाये। बदमाश उज्जैन तरफ भागे थे। रास्ते के सीसीटीवी फुटेज चैक करवा रहे हैं। साथ ही बदमाशों की गिरफ्तार के लिए टीम भी गठित की गई है।

Related Articles