जिस बस से मां के साथ उतरा बालक, उसी ने कुचल दिया…

By AV NEWS

जिस बस से मां के साथ उतरा बालक, उसी ने कुचल दिया…

रात 11 बजे जिला चिकित्सालय में हुआ पोस्टमार्टम

उज्जैन।राजस्थान से परिजनों के साथ बेगमबाग पक्की कालोनी में रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने आये बालक को बीती रात बस चालक ने कुचल दिया। दुर्घटना में उसकी मां को भी चोंटे आईं। महाकाल पुलिस ने रात में ही मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया।

मो. गुलाम रसूल निवासी राजस्थान घड़ी की दुकान संचालित करता है। वह बेगमबाग पक्की कालोनी में रहने वाले रिश्तेदार आरिफ के घर अपनी पत्नी आसमा और बेटे आरिस 12 वर्ष के साथ शादी समारोह में शामिल होने आया था। यहां से तीनों लोग बस से बारात में शाजापुर गये और उसी बस से रात करीब 9 बजे वापस लौटे।

आसमा और आरिस बेगमपुरा ब्रिज के नीचे बस से उतरकर सामने से शादी वाले घर की ओर जाने लगे तभी बस चालक ने तेज एक्सीलेटर देकर बस आगे बढ़ा दी जिसकी चपेट में आसमा आई और घायल हो गई वहीं उसके पीछे चल रहे आरिस के सिर व सीने में गंभीर चोंट लगी। लोग उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद आरिस को मृत घोषित कर दिया।

उधर बस चालक मौके से वाहन लेकर भाग निकला। पुलिस ने बताया कि बस इमरान ट्रेवल्स की थी जिसकी तलाश कर रहे हैं।

घायल पत्नी के साथ बेटे का शव लेकर राजस्थान लौटा पिता…पलिस ने बताया कि मो. गुलाम रसूल निवासी छिपा बड़ौद बारा राजस्थान के बेटे आरिस की दुर्घटना में मृत्यु के बाद रात करीब 11 बजे शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंपा। गुलाम रसूल घायल पत्नी और बेटे का शव लेकर राजस्थान के लिये रवाना हो गया। बस चालक के खिलाफ पुलिस ने धारा 304 ए के तहत केस दर्ज किया है।

Share This Article