Advertisement

बाइक पर टंगी थैली से 1:30 लाख रुपये ले गया बदमाश…

उज्जैन।एक किसान ने मंडी में सोयाबीन बेची और थैली में रुपये रखकर घर की ओर निकला। रास्ते में वह एक जगह रुका था। इस बीच अज्ञात बदमाश ने उसकी थैली गायब कर दी। घटना के दो दिन बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

बडऩगर थाना पुलिस के अनुसार ग्राम रावदियापीर के किसान प्रल्हाद पिता रमेशचंद्र शर्मा शुक्रवार को कृषि उपज मंडी में सोयाबीन बेची। व्यापारी ने किसान को उसी दिन 1 लाख 85 हजार रुपए का भुगतान किया। किसान ने रुपए एक थैली में रखे और खरीदारी करने के लिए बाइक से बाजार में निकला।

थैली में रखे रुपयों में से किसान ने 55 हजार रुपए बाजार में उधारी वाले को दिए। वापस बाइक लेकर किसान तहसील चौराहे पर आया।

Advertisement

उसने बाइक खड़ी की और सामने दुकान पर सामान लेने गया। बाइक पर थैली टंगी था। किसान लौट कर आया तो थैली गायब थी। थैली 1 लाख 30 हजार नगद, आधार कार्ड, बैंक पासबुक रखी थी। किसान ने पुलिस को बताया 2 अज्ञात बदमाश नीले रंग की स्कूटी पर भागते दिखाई दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले हैं।

Advertisement

Related Articles