साली और उसके बॉयफ्रेंड से प्रताडि़त होकर की थी जीजा ने आत्महत्या

मृतक की पेंट से मिले सुसाइड नोट और परिजनों के बयान के बाद दोनों पर केस
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। अतिरिक्त विश्वबैंक कॉलोनी में रहने वाले इलेक्ट्रिशियन ने 16 दिसंबर को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। चिमनगंज पुलिस ने मृतक के पेंट की जेब से सुसाइड नोट बरामद कर शव का पीएम कराया और परिजनों के बयान के बाद उसकी साली व बॉयफ्रेंड के खिलाफ आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का केस दर्ज किया है।
एसआई रघु कोकड़े ने बताया कि 16 दिसंबर को सतीश पिता मांगीलाल 44 वर्ष निवासी अतिरिक्त विश्वबैंक कॉलोनी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। शव के कपड़ों की तलाशी में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें साली सलोनी प्रजापत पिता भगवती निवासी इंदौर और भूपेन्द्र पिता नंदकिशोर निवासी इंदौर द्वारा दुष्कर्म के पुराने मामले में राजीनामा करने के लिये प्रताडि़त करने की बात लिखी थी।
एसआई कोकड़े ने बताया कि मृतक की पत्नी ने भूपेन्द्र के खिलाफ दुष्कर्म का केस थाने में दर्ज कराया था जबकि साली सलोनी ने सतीश के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दोनों के बीच इसी को लेकर विवाद चल रहा था। सलोनी और भूपेन्द्र द्वारा सतीश को दुष्कर्म के मामले में समझौता करने की बात को लेकर दबाव बनाने के साथ धमकी भी दी जा रही थी। इसी कारण उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जांच के बाद दोनों के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज किया गया है।









