Advertisement

रामानुजकोट के सामने सुबह 3 बजे यात्रियों से मारपीट

पुलिस पहुंची, बदमाशों की दो बाइक की हवा निकाली : दो घंटे बाद अपनी बाइक ले गए बदमाश

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

रुपये छीने और वाहन के कांच फोड़े

 

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:महाकाल, हरसिद्धि और रामघाट क्षेत्र इन दिनों चोर और बदमाशों के निशाने पर हैं। यहां पहुंचने वाले लोगों के पर्स, मोबाइल, उनके वाहनों से सामान चोरी करने के अलावा अब बदमाशों द्वारा रुपए छीनने की वारदातें भी की जा रही हैं। सुबह 3 बजे रामानुजकोट के सामने पांच बदमाशों ने बाहर से आए यात्रियों को निशाना बनाया। महाकाल पुलिस का कहना है कि ऐसी कोई जानकारी थाने पर नहीं है, जबकि प्रत्यक्षदर्शी नाम न छापने की शर्त पर पूरा घटनाक्रम बयां कर रहे हैं।

Advertisement

रामानुजकोट के सामने व आसपास चाय आदि की दुकान व गुमटी लगाने वालों ने बताया कि घटना सुबह 3 बजे की है। पांच बदमाशों ने नदी में स्नान कर लौट रहे बाहर के यात्रियों को पूजन पाठ कराने की बात कहकर रोका और यात्रियों ने पूजन पाठ कराने से इंकार किया तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने उनसे करीब 20 हजार रुपये छीनने के बाद वाहन के कांच भी फोड़ दिये।

यात्रियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। लोगों ने बताया कि थाने से पुलिसकर्मी यहां आये थे। उन्होंने बदमाशों की दो मोटर सायकलों की हवा निकाल दी थी। लेकिन यात्री रिपोर्ट लिखाने थाने नहीं गये तो पुलिसकर्मी भी वापस चले गये। घटना के करीब एक घंटे बाद वही बदमाश वापस इस जगह आये और हवा निकली अपनी दोनों मोटर सायकलें लेकर चले गये। उक्त घटनाक्रम के संबंध में थाने से जानकारी चाही तो जवाब था ऐसा कोई मामला नहीं हुआ और न ही थाने में कोई सूचना प्राप्त हुई है।

Advertisement

इसलिए नहीं लिखाते यात्री रिपोर्ट

देश के विभिन्न शहरों से उज्जैन दर्शन करने आने वाले यात्री थाने पहुंचकर वारदात की एफआईआर कराने से कतराते हैं क्योंकि पुलिसकर्मी उन्हें समझाते हैं कि रिपोर्ट लिखाई तो मामला कोर्ट में जाएगा और आपको तारीख पेशी पर आना पड़ेगा। रिपोर्ट न लिखाते हुए अपना शिकायती आवेदन दे जाओ। चोर-बदमाश पकड़ाएंगे तो आपको सूचना दे दी जायेगी। कोर्ट जाने के लिये बार-बार आने की परेशानी से बचने के चक्कर में अधिकांश लोग रिपोर्ट दर्ज नहीं कराते। अब तो पुलिस ने एक फार्मेट में टाईप किया आवेदन भी थाने में रख लिया है। पर्स, मोबाइल आदि चोरी के मामलों में लोगों से आवेदन लिया जाता है।

घटनाक्रम हुआ है तो जांच कराएंगे

सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि इस प्रकार के घटनाक्रम की जानकारी नहीं है। मैं सुबह 2 बजे भस्म आरती में था। घटना के संबंध में थाना प्रभारी से पूछेंगे यदि ऐसा हुआ है तो जांच कराने के साथ बदमाशों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।

घटनास्थल पर पुलिस के चार कैमरे लगे
जिस स्थान पर उक्त घटनाक्रम हुआ वहां प्रायवेट कैमरों के अलावा पुलिस के चार कैमरे लगे हैं जिसमें वारदात की रिकार्डिंग हो सकती है। आसपास के लोगों ने बताया कि यात्रियों के साथ उक्त वारदात करने वाले बदमाश रात भर राम मंदिर के पास चढ़ाव वाले रास्ते पर और इसी से आगे दूसरे चढ़ाव वाले रास्ते पर शराबखोरी करते हैं और रामानुजकोट के सामने खड़े होने वाहनों से भी सामान चोरी करते हैं।

Related Articles