घर बैठे ही रिजर्व कर सकते है पार्किंग स्लॉट मोबाइल एप पर ऑनलाइन बुकिंग फैसेलिटी

By AV NEWS

महाकाल मंदिर: वाहन खड़े करने की चिंता दूर, चार स्थानों पर मिलेगी नागरिकों को सुविधा

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:महाकाल-महालोक के निर्माण और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण महाकाल मंदिर के आसपास वाहन खड़े करने की चिंता सभी को होती है। वहीं प्रशासन पुलिस को व्यवस्था बनाने की चिंता रहती है। अब सभी दिक्कतों से निजात मिल जाएगी। वाहन खड़े करने की चिंता दूर होगी। उज्जैन आने वाले अपने वाहनों के लिए घर बैठे ही पार्किंग रिजर्व कर सकते है। यह ‘उज्जैन पार्क स्मार्ट’ प्रोजेक्ट में मोबाइल एप पर ऑनलाइन बुकिंग फैसेलिटी संभव होगा।

स्मार्ट सिटी ने उन यात्रियों के लिए हाईटेक पार्किंग की सुविधा शुरू की है, जो अपनी गाडिय़ों से उज्जैन पहुंचकर महाकाल मंदिर दर्शन करना चाहते हैं। ऐसे भक्त अब अपनी गाडिय़ों की ऑनलाइन एडवांस में पार्किंग बुक कर सकेंगे। इसका भुगतान भी ऑनलाइन कर वे अपने समय अनुसार खाली स्लॉट को बुक करा सकेंगे।

महाकाल लोक बनने के बाद बड़ी संख्या में देश के विभिन्न राज्य और मप्र के अलग-अलग जिलों से श्रद्धालु अपने-अपने वाहनों से महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचने लगे हंै। तीज-त्योहार और अवकाश के दिनों में तो शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है, तो वहीं महाकाल मंदिर आसपास की पार्किंग हरिफाटक, त्रिवेणी संग्रहालय, नीलकंठ द्वार सहित छोटा रुद्रसागर पर गाड़ी पार्किंग के लिए आपाधापी मची रहती है।

एप ऐसे काम करेगा

एडवांस पार्किंग बुक करने के लिए सबसे पहले Ujjain Park Smart का ऐप खोलेंगे।

आपको विकल्प चुनना होगा। यह लेफ्ट साइड होगा।

गाड़ी का नंबर, किस कंपनी की है, बताना होगा।

गाड़ी पेट्रोल, सीएनजी या डीजल है तो इसे भी सिलेक्ट करना होगा।

गाड़ी को रजिस्टर्ड करने के लिए कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा।

रजिस्ट्रेशन के बाद बेक जाकर Ujjain Park Smart क्लिक करेंगे तो आपको आपकी गाड़ी दिखाई देगी।

इस पर आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको टाइम सिलेक्ट करना होगा कि कितनी देर के लिए गाड़ी खड़ी करनी है।

इसके बाद सीधा मेल आईडी डालकर पे के ऑप्शन पर आपको बताया जाएगा कि आपका पेमेंट कितना बन रहा है।

जैसे ही आप पे पर क्लिक करेंगे तो ऑनलाइन आप पे कर सकते हैं।

अंत में सीधा आपके मेल पर एक मैसेज आ जाएगा।

इन माध्यमों से भुगतान

Ujjain Park Smart एप से एडवांस पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से (UPI, डेबिट, क्रेडिट कार्ड) कर सकते हैं।

बिना एडवांस बुकिंग पार्किंग स्थल पहुंचते हैं, तो पार्किंग का भुगतान, वाहन में लगे फास्ट-टैग से हो जाएगा।

फास्ट-टैग में बैलेंस न होने पर कैश, UPIभुगतान भी किया जा सकता है।

स्लॉट के लिए हाईटेक…

उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन खड़े करने की सुविधा के लिए उज्जैन स्मार्ट सिटी ने एक एप तैयार कर सभी पार्किंग को हाईटेक बना दिया है। स्मार्ट सिटी ने महाकाल मंदिर की चारों दिशाओं में पार्किंग की व्यवस्था की है।

श्रद्धालु एप ”UJJAIN PARK SMART’ को गूगल PLAY STORE से डाउनलोड कर अपनी चारपहिया या दोपहिया गाडिय़ों की घर बैठे एडवांस में पार्किंग बुक करा सकते हैं। इससे श्रद्धालुओं का समय भी बचेगा और उन्हें पार्किंग के झंझट से मुक्ति मिलेगी। फिलहाल सरफेस पार्किंग (त्रिवेणी संग्रहालय के पास, महाकाल महालोक), बेसमेंट पार्किंग (नीलकंठ वन के पास, महाकाल महालोक), मेघदूत पार्किंग (हरी फाटक ब्रिज के पास) की पार्किंग पर सुविधा शुरू कर दी गई है।

Share This Article