अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को विवि बनाएगा यादगार…

अब विद्यार्थी श्रीराम चरितमानस से प्रबंधन का कोर्स कर सकेंगे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन अयोध्या में 22 जनवरी को नवनिर्मित भव्य श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महाकाल नगरी उज्जैन में अपार उत्साह है। महाकाल मंदिर रोशनी से दमकने लगा है तो शहर की एक छोटी गली अयोध्याधाम बन गई है। विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन इस मौके पर विद्यार्थियों को श्रीरामचरितमानस के माध्यम से प्रबंधन का कोर्स भी शुरू करने की तैयारी कर रहा।

विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया विश्वविद्यालय में श्रीरामचरितमानस और विज्ञान तथा संस्कृति पर कोर्स कराया जाता है। देश विदेश के विद्यार्थी इस पर शोध भी कर रहे हैं। अब इसके माध्यम से प्रबंधन और जल संरक्षण और पर्यावरण के कोर्स भी शुरू कराए जाएंगे। वर्तमान में देश के कई विद्यार्थी श्रीरामचरितमानस पर अध्ययन कर रहे हैं। विश्वविद्यालय परिसर स्थित मंदिर में भी राम नाम की गूंज हो रही है। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मंदिर में खास आयोजन होंगे। इस दौरान नए कोर्स शुरू करने का निर्णय भी लिया जा सकता है।









