मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन पहुंचे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार दोपहर 3 बजे उज्जैन पहुंचे। वे उज्जैन में पारिवारिक कार्यक्रम के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। देवास रोड स्थित पुलिस लाइन के हेलिपैड पर CM का स्वागत किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हेलिपैड पर विधायक सतीश मालवीय, संजय अग्रवाल, संभागायुक्त डॉ. संजय गोयल, आईजी संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, भाजपा अध्यक्ष विवेक जोशी, बहादुर सिंह बोरमुंडला ने स्वागत कर अगवानी की।

हिंदू पंचांग के अनुसार नया साल विक्रम संवत 9 अप्रैल से शुरू होगा और इस दिन प्रदेश सरकार 30 लाख दीपक जलाकर एक नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रही है, लेकिन एक दिन पहले भूतड़ी अमावस्या होने से सरकार के अफसर पसोपेश में हैं। रामघाट की जगह लालपुल के पास कर्कराज मंदिर को केंद्र बनाकर यह आयोजन करने का प्रस्ताव भी उठा है। इस पर आज सीएम डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में कोई फैसला होगा।
नव संवत्सर आरंभ होने के अवसर पर इस बार उज्जैन में विक्रमोत्सव बड़े पैमाने पर आयोजित करने की तैयारियां चल रही हैं। 9 अप्रैल को रामघाट पर नगर निगम द्वारा शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव आयोजित होगा। इसके अन्तर्गत दीप उत्सव होगा और अयोध्या के 25 लाख दीपों के वल्र्ड रिकॉर्ड को तोड़ा जाएगा। प्रशासनिक तैयारियां के बीच बड़ा सवाल यह उठा है कि एक दिन पूर्व भूतड़ी अमावस्या है और इस दिन रामघाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिप्रा स्नान करने आते हैं।
भीड़ के कारण दीपोत्सव की तैयारियां करने में मुश्किल आएगी। इस परिस्थिति ने सरकार के तमाम बड़े अफसरों को पसोपेश में डाल दिया है। इसके चलते गुरुवार को सीएम डॉ. यादव की उपस्थिति में कालिदास अकादमी में अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें तैयारियों के साथ अमावस्या के इस ग्रहण पर भी मंथन कर कोई फैसला लिया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार शिव ज्योति अर्पणम के आयोजन से जुड़े पूर्व यूडीए अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल ने प्रस्ताव रखा है कि यह आयोजन शिप्रा तट पर लालापुल के आसपास किया जाए। इस पर भी कोई फैसला हो सकता है।









