Advertisement

मुस्लिम बहन पूरी करेगी हिंदू भाई के अंतिम संस्कार की इच्छा

लावारिस हालत में एम्बुलेंस ने सीएच में भर्ती कराया था, भांजे ने की पहचान

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

छत्रीचौक पर फलफ्रूट का व्यवसाय करता था वृद्ध

 

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:108 एम्बुलेंस ने एक वृद्ध को जिला अस्पताल में अज्ञात के रूप में बीमार होने पर 23 फरवरी को भर्ती कराया दो दिन बाद पुलिस से सूचना मिलने पर भांजे ने बीमार व्यक्ति की पहचान की। उपचार के दौरान उक्त वृद्ध की मौत हो गई। मृतक हिंदू था और भांजा मुसलमान। अब वृद्ध का अंतिम संस्कार मुस्लिम बहन का परिवार हिंदू रीति रिवाज से करेगा।

Advertisement

रमेश पिता बसंतीलाल 65 वर्ष निवासी भार्गव मार्ग वर्षों से छत्रीचौक पर फल का व्यवसाय करता था। उसके भांजे समीर पिता अब्दुल सगीर निवासी मिल्कीपुरा ने बताया कि मामा को 23 फरवरी को तबियत बिगडऩे पर एम्बुलेंस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। खाराकुआं पुलिस ने मामा की फोटो दिखाकर क्षेत्र में पहचान कराई।

फोटो देखकर समीर अस्पताल पहुंचा और रमेश की पहचान की। समीर ने बताया कि मामा रमेश अविवाहित थे और उनके कोई परिजन आसपास नहीं रहते। उन्होंने समीर की मां सलमा को अपनी बहन बनाया था। रमेश अपनी बहन सलमा से कहते थे कि अगर मेरी मृत्यु हो जाये तो अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से तुम ही करवाना।

Advertisement

बहन ने मुस्लिम से विवाह किया था

समीर ने बताया कि मामा रमेश की एक बहन भी हैं जिन्होंने मुस्लिम से शादी की और गुजरात में शिफ्ट हो गई थीं। मामा रमेश अकेले रहते और मां सलमा से मिलने घर आते थे। अब उनका अंतिम संस्कार हम लोग ही करेंगे।

Related Articles