Advertisement

वैदिक घड़ी तय मुहूर्त पर बजाएगी अलार्म

साइबर अटैक के बाद मोबाइल एप्लिकेशन को और उपयोगी बनाने की तैयारी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:दुनिया की पहली वैदिक घड़ी को लोग अपने मोबाइल में भी देख सकेंगे और खास बात यह कि जिस मुहूर्त में आपको जागना है, उस समय अलार्म भी बजाएगी। दरअसल, एप पर साइबर अटैक की घटना के बाद इसकी लांचिंग टल गई है।आरोहण संस्था के प्रमुख आरोह श्रीवास्तव ने बताया एप लांच होने के बाद लोग अपने मोबाइल पर भी इसे अपलोड कर सकेंगे।

 

अभी यह एप गुगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, लेकिन लांचिंग के बाद इसे देखा जा सकेगा। शोधपीठ के निर्देश पर वैदिक घड़ी एप में नए प्रावधान जोड़े जा रहे हैं। एक तो यह कि मुहूर्त के अनुसार लोग अपने जागने का टाइम सेट कर सकेंगे और सेट टाइम पर अलार्म बजेगा। अगर किसी को ब्रह्ममुहुर्त में उठना है तो उस समय भी उठ सकेंगे। विश्व की अन्य भाषाओं को भी इसमें जोड़ा जा रहा है ताकि अन्य देशों में भी इसका उपयोग किया जा सकेगा।

Advertisement

निरीक्षण कर ली राहत की सांस

वैदिक घड़ी एप पर साइबर अटैक की घटना के तत्काल बाद शोधपीठ के निदेशक एप निर्माता आरोह श्रीवास्तव के साथ जीवाजी वेधशाला परिसर में स्थापित घड़ी का निरीक्षण करने पहुंचे और घड़ी को चालू देख राहत की सांस ली। टॉवर पर लगे सर्वर के कारण घड़ी पर ज्यादा असर नहीं हुआ।

Advertisement

स्क्रीन और बड़ी लगाने पर विचार

वेधशाला परिसर में बने टॉवर पर 10 बाय 10 की बड़ी स्क्रीन पर वैदिक घड़ी लगाई गई है, लेकिन अधिक ऊंचाई पर होने के कारण यह नीचे से छोटी दिखाई देती है। इस कारण अब बड़ी स्क्रीन लगाने पर भी शोधपीठ प्रबंधन विचार कर रहा।

सीएम की फटकार के बाद उतारा बोर्ड

वैदिक घड़ी के लिए 85 फीट ऊंचा टॉवर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर नगर निगम ने निर्माण एजेंसी के रूप में किया है। 29 फरवरी को प्रधानमंत्री द्वारा जब इसका लोकार्पण किया गया, तब निगम ने टॉवर पर नगर पालिक निगम उज्जैन का बड़ा बोर्ड लगा दिया था। सीएम डॉ. यादव ने इसको लेकर निगम अफसरों को फटकार लगाई, तब दूसरे ही दिन बोर्ड हटा दिया गया।

नए प्रावधान

वैदिक घड़ी के एप को और ज्यादा सुरक्षित करने के साथ नए प्रावधान भी किए जा रहे। इसके तहत मुहूर्त के अनुसार अलार्म सेट किया जा सकेगा।- आरोह श्रीवास्तव, आरोहण संस्थान

Related Articles