Advertisement

जहर खाने से महिला की मौत

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:तराना में रहने वाली महिला को परिजनों ने प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। माधव नगर पुलिस ने शव का पीएम कराया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पुलिस ने बताया कि महक पिता कृष्णदास सोमानी 34 वर्ष निवासी तराना ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसे परिजनों ने प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला की मृत्यु हो गई। इधर राधेश्याम पिता जगदीश 20 वर्ष निवासी पंथपिपलई को तबियत बिगडऩे पर परिजन सुबह अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान घनश्याम की मृत्यु हो गई।

 

महिला के गले से सोने की चैन चोरी

Advertisement

उज्जैन। शिवरात्रि पर अपनी बहन के साथ महाकाल दर्शन करने आई बैंककर्मी महिला के गले से अज्ञात बदमाश ने सोने की चेन चोरी कर ली जिसकी रिपोर्ट महाकाल थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि रिंकू सोलंकी पति सीताराम 29 वर्ष निवासी शिप्रा विहार कॉलोनी बैंक ऑफ इंडिया में पदस्थ हैं। वह अपनी बहन पिंकी के साथ 8 मार्च को महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने आई थी। यहां नृसिंहघाट के सामने बालाजी गार्डन से गुजरी तभी अज्ञात बदमाश ने उनके गले से 70 हजार रुपये कीमत की सोने की चेन चोरी कर ली। आसपास तलाश के बाद रिंकू ने थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी दिन एक अन्य महिला के गले से भी सोने की चेन चोरी हुई थी जिसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

शराब के लिये हफ्तावसूली

Advertisement

उज्जैन। बदमाश ने ड्रायवर को रास्ते में रोककर शराब के लिए रुपए की मांग की और नहीं देने पर उसे पीट दिया जिसकी रिपोर्ट महाकाल थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि रवि पिता रामप्रकाश कछावा 22 वर्ष निवासी रंजित हनुमान जेसीबी चलाता है। 8 मार्च को वह जेसीबी खड़ी कर अपने दोस्त के साथ घर जा रहा था तभी रास्ते में सुरेश बंजारा निवासी जोगीखेड़ी थाना भैरवगढ़ ने उसे रास्ते में रोका और शराब के लिए रुपए की मांग की। रवि ने रुपए देने से इंकार किया तो बदमाश ने उसे पीटकर जान से मारने की धमकी दी।

Related Articles