युवती को शादी का झांसा देकर चार साल तक किया दुष्कर्म

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:अलग-अलग क्षेत्र में रहने वाली एक युवती और एक विवाहिता ने थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई। एक मामले में पुलिस ने आरोपी को महाकाल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि रामघाट मार्ग पर रहने वाली एलएलबी की छात्रा का परिचय 8 वर्ष पूर्व मयंक पिता रमेश निवासी रामघाट मार्ग से हुआ था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दोनों के बीच बातचीत होती रही और वर्ष 2020 में मयंक ने किसी बहाने से युवती को अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान मयंक ने युवती से शादी करने की बात भी कही थी। बाद में मयंक ने कई बार युवती से दुष्कर्म किया और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया।

सोमवार को युवती अपनी बहन के साथ स्कूटी से जा रही थी तभी रास्ते में मयंक मिला और बात करने के बहाने उसे साथ लेकर गया। मौलाना मौजू की दरगाह के पास जाकर मयंक ने वाहन रोका और विवाद करने लगा तभी उसकी बहन तारा यहां आ गई और गाली गलौज करने लगी तभी दूसरी बहन नेहा व संतोष भी आईं और युवती के साथ मारपीट कर दी। युवती ने थाने पहुंचकर मयंक व उसकी बहनों के खिलाफ दुष्कर्म सहित मारपीट का केस दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने मयंक को गिरफ्तार किया है।
विवाहिता से दुष्कर्म कर फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी
इधर ग्राम कलेसर थाना घट्टिया में रहने वाली 20 वर्षीय नवविवाहिता अपने पति के साथ एक वर्ष से गदापुलिया क्षेत्र में किराये का मकान लेकर रह रही थी। उसका पति काम पर गया था तभी सोनू पिता रामदीन विश्वकर्मा निवासी राजस्थान ने महिला के साथ दुष्कर्म कर उसके फोटो वीडियो बना लिया। सोनू ने महिला को धमकी दी कि किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर दूंगा। महिला सोनू को 6 माह पहले से जानती थी।उसने अपने पति को इसकी जानकारी दी और थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया।









