युवती को देह व्यापार में धकेलने वाले दो दोस्त रिमांड पर

5 सहेलियों व दुष्कर्म के आरोपी को जेल भेजा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:पिछले दिनों नागझिरी थाने पहुंचकर अपने दोस्तों व सहेलियों पर देह व्यापार में धकेलने व एक व्यक्ति द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से 5 लड़कियों व दुष्कर्म के आरोपी को जेल भेजा गया व दो युवकों को पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा गया है।

पुलिस ने बताया कि इंदौर में रहने वाली युवती अपनी 5 सहेलियों व दो दोस्तों के साथ उज्जैन घूमने आई थी। यहां उसके दोस्तों ने गोविंद पोरवाल निवासी कंडारिया के सुपुर्द युवती को कर दिया। गोविंद युवती को चार पहिया वाहन से होटल में लेकर गया व उसके साथ दुष्कर्म किया, गोविंद के चंगुल से छूटकर दोस्तों के पास लौटी युवती को उसकी सहेलियों व दोस्तों ने जमकर पीटा। इसकी शिकायत लेकर युवती ने नागझिरी थाने में सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने मामले में गोविंद पोरवाल, गौरव भारती निवासी इंदौर और अमन पिता गोपाल पंवार निवासी इंदिरा नगर को गिरपतार कर कोर्ट में पेश किया जहां से गौरव और अमन को रिमाण्ड पर पुलिस के सुपुर्द किया गया है जबकि युवती की 5 सहेलियों और दुष्कर्म के आरोपी गोविंद को जेल भेजा गया। टीआई कमल निगवाल ने बताया कि रिमाण्ड पर आये आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।








