उज्जैन। बनड़ा नजरपुर निवासी युवती ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली। राधिका पिता हाकम सिंह 18 वर्ष निवासी बनड़ा ने गुरूवार दोपहर घर में जहर खा लिया। इस दौरान घर में उसकी बड़ी बहन मनीषा मौजूद थी।
हालत बिगडऩे पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां रात में राधिका की मृत्यु हो गई। उसके काका अमृत ने बताया कि राधिका ने गेहूं में रखने वाले सल्फास के पाउच का पावडर पी लिया था।