Advertisement

खेत पर सोये वृद्ध की पड़ोसी ने दोस्त के साथ मिलकर की थी हत्या

शराब के नशे में दोस्त के साथ गया और चाकू से गला रेंतकर मार डाला

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:15 मई की रात माकड़ोन थाना क्षेत्र के ग्राम सुमराखेड़ी में खेत पर सोये वृद्ध की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी। मामले में एसडीओपी की टीम ने 12 घंटे के अंदर हत्यारों को पकड़कर मामले का पटाक्षेप करने में सफलता प्राप्त की है। एसडीओपी भविष्य भास्कर ने बताया कि रामलाल पिता जूझार परिहार 64 वर्ष निवासी सुमराखेड़ी थाना माकड़ोन अधिकांश समय खेत पर ही सोने जाता था।

 

15-16 मई की मध्य रात रामलाल अपने खेत पर सोया था उसी दौरान अज्ञात बदमाश ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी। सुबह उसका पुत्र अशोक चाय देने खेत पर गया तो पिता की खून से सनी लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अशोक की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 302 का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।

Advertisement

एसडीओपी भास्कर ने बताया कि मृतक के परिजन व आसपास के लोगों से पुलिस ने चर्चा की तो पता चला कि रामलाल का पड़ोस में रहने वाले लोगों से पुरानी रंजिश चली आ रही थी और दोनों पक्षों के बीच आये दिन विवाद होते थे। इसी के चलते पड़ोसी युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर रामलाल की हत्या का प्लान बनाया और 15-16 मई की रात शराब पीकर दोनों दोस्त रामलाल के खेत पर पहुंचे जहां वह गहरी नींद में सो रहा था तभी पड़ोसी युवक ने रामलाल के गले पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

विरोध के बाद हटाया था चौकीदार के पद से

Advertisement

रामलाल परिहार ग्राम सुमराखेड़ी में दो साल पहले तक चौकीदार था। ग्रामीणों से विवाद के बाद उसे उक्त पद से हटाया गया। हालांकि रामलाल की जगह ग्रामीणों ने उसके बेटे अशोक को चौकीदार बनवा दिया था। रामलाल का करीब आधे गांव के लोग विरोध करते थे।

Related Articles