Advertisement

डंपर की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत

उज्जैन। गिट्टी चूरी से भरे डम्पर ने गुरुवार शाम करोंदिया धतरावदा रोड पर बाईक से जा रहे दंपत्ति को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक के पीछे बैठी महिला डम्पर के पहिये में दब गई जिससे उसकी स्पाट पर ही मृत्यु हो गई वहीं उसका पति दूर जाकर गिरा जो गंभीर घायल होकर उपचाररत है। नागझिरी पुलिस ने केस दर्ज कर डम्पर जब्त किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पुलिस ने बताया कि चतरबाई पति किशनलाल 58 वर्ष निवासी ग्राम पिंगलेश्वर अपने पति किशनलाल 60 वर्ष के साथ बाइक से ग्राम करोंदिया कांकड धतरावदा रोड से गुरुवार को जा रही थी उसी दौरान डंपर क्रमांक एमपी 42 जी 1765 के चालक ने अपना वाहन लापरवाही से चलाते हुए बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

 

दुर्घटना में चतरबाई डम्पर के पहिये के नीचे दब गई जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई वहीं उसका पति किशनलाल गंभीर घायल हुआ जिसका अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने बताया कि मौके पर मौजूद भीड को देखकर ड्रायवर भाग गया जबकि लोगों ने डम्पर के क्लिनर को पकडकर धुनाई करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने क्लिनर को हिरासत में लेकर डम्पर भी जब्त किया व महिला के शव का पीएम कराने के बाद आरोपी डम्पर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Advertisement

Related Articles