Advertisement

दो परिवारों को सिलाई मशीन भेंट

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सशक्त समर्थ सेवा संस्था के बैनर तले रुचि अश्विन कासलीवाल द्वारा अपनी माता उषा कासलीवाल के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में दो अंब्रेला सिलाई मशीन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दो परिवारों को स्थाई रोजगार के रूप में प्रदान की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कार्यक्रम में रानू शर्मा एवं शीला साहू को रुचि कासलीवाल द्वारा अपनी माता के हाथों से सिलाई मशीन भेंट की गई। जिससे वह अपना रोजगार एवं परिवार का पालन पोषण कर सके।

दीपक जैन, अमित राठौर, जयंत वर्मा, श्याम माहेश्वरी, वि_ल नागर, आनंद पुरोहित, सरोज अग्रवाल, रामेश्वर नागर, चंद्रशेकर मूंदङ़ा, प्रवीण खंडेलवाल, एसके सिंह, पदमाकर मूले, राजेश घाटिया, स्वाति घाटिया, हंसा राजवानी, विक्रम चंद्रवंशी आदि पदाधिकारियों की मौजूदगी में यह सेवा कार्य किया गया। संचालन आनंद पुरोहित ने किया।

Advertisement

Related Articles