Advertisement

राघवाचार्य महाराज को वैष्णव संतों ने अर्पण की श्रद्धांजलि

उज्जैन। अनंत विभूषित अग्रपीठाधीश्वर श्रीमदजगतगुरु डॉ. स्वामी राघवाचार्य वेदांती महाराज का विगत दिनों राजस्थान के रैवासाधाम में देवलोकगमन हो गया। मंगलवार को उज्जैन में रामादल अखाड़ा परिषद के तत्वावधान में समस्त वैष्णव संत महंतों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अंकपात स्थित हनुमान वाटिका आश्रम में रामादल अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत डॉ. रामेश्वरदास महाराज की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में समस्त वैष्णव संत-महंतों ने उपस्थित रहकर राघवाचार्य महाराज द्वारा समाज और देश के लिए किए गए सद्कार्यो को याद किया।

महंत भगवानदास महाराज ने बताया कि इस अवसर पर समस्त संतों ने मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पण की। इस अवसर पर महंत लक्ष्मणदास, महंत रामचंद्रदास, महंत काशीदास, महंत राघवेंद्रदास हनुमान वाटिका, महंत राजीवलोचन दास, महंत मुनिशरणदास, महंत विशालदास, महंत शंकरदास, महंत तुलसीदास, महंत नृसिंहदास सहित अन्य संत व महंत उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles