उज्जैन। भेरूनाला स्थित वृंदावनपुरा में संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज के गुरुद्वारा पर श्री अहिरवार रविदास समाज संघ की चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई।
रविदास समाज के मीडिया प्रभारी पवन बारोलिया ने बताया कि बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष महेश सिसौदिया विक्रमलाल चौहान, सुरेश कासुमरिया एवं विक्रम चंद्रवंशी उपस्थित थे। निर्णय लिया गया है कि 22 सितंबर को चुनाव की घोषणा की जाएगी और सर्वसम्म्ति से चुनाव कराए जाएंगे।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेश सिसोदिया, महिला अध्यक्ष सजन बाई सिसोदिया, विक्रम चंद्रवंशी, रूपसिंह नरवरिया, नारायण चंद्रवंशी, गोकुल सिसौदिया, मांगीलाल परमार, विक्रमलाल चौहान, राधेश्याम चौहान, तेजकरण सिसौदिया, राजाराम सिसौदिया, सोनू चंद्रवंशी, रोहित सिसौदिया, दिनेश कसोमरीया, गोकुल चंद्रवंशी, अनिल राजोरिया आदि उपस्थित थे। संचालन मदनलाल सोलंकी ने किया। आभार गोकुल सिसोदिया ने माना।