घर के बाहर युवक मृत हालत में मिला

उज्जैन। हेमराज पिता यशवंत सिंह 26 वर्ष निवासी मुल्लुपरा का शव परिजनों के घर के बाहर पड़ा देखा। उसे जिला अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टर ने हेमराज को मृत घोषित कर शव पीएम रूम में रखवा दिया। परिजनों का कहना है कि हेमराज की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बैंक मैनेजर व कर्मचारी ने कस्टमर को पीटा

होम लोन की जानकारी लेने गया था कस्टमर धमकी भी दी
अक्षरविश्व न्यूज : उज्जैन। फ्रीगंज स्थित बैंक के मैनेजर ने होम लोन की जानकारी लेने आए कस्टमर के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी जिसकी रिपोर्ट माधव नगर थाने में दर्ज कराई गई है।
पुलिस ने बताया कि विशाल शर्मा पिता दिनेश शर्मा निवासी बरखेड़ा बुजुर्ग हालमुकाम तिरूपतिधाम कानीपुरा ने आईएफएल बैंक फ्रीगंज से 10 लाख रुपये होमलोन लिया था।
इसी लोन के बारे में जानकारी लेने विशाल अपने भाई सचिन शर्मा के साथ बैंक गया। यहां बैंक मैनेजर मुकेश के कैबिन में बैठकर बातचीत कर रहा था तभी मैनेजर ने गाली गलौज शुरू कर दी।
उसे विशाल ने गाली देने से रोका तो कर्मचारी तेज सिंह के साथ मिलकर मैनेजर ने सचिन और विशाल को पीटकर जान से मारने की धमकी दी। विशाल की रिपोर्ट पर माधव नगर पुलिस ने मुकेश व तेजसिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।








