6th क्लास की स्टूडेंट राजस्थान से मिली

पिता बोले- न बस में बैठी और न ही स्कूल पहुंची
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन से गुम छात्रा जोधपुर में मिली।नीलगंगा थाना क्षेत्र से गुम छात्रा जयपुर में मिल गई है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया टीम छात्रा को लेने के लिए रवाना हो गई है।

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शांति नगर में रहने वाली 6 टी की छात्रा बुधवार सुबह स्कूल के लिए घर से निकली जो घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश करने के बाद नीलगंगा थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई।12 वर्षीय बालिका प्रायवेट स्कूल में कक्षा 6टी की छात्रा है।
वह बुधवार सुबह स्कूल ड्रेस में बैग लेकर घर से बस स्टॉप के लिए सुबह 7.30 बजे निकली थी। उसके स्कूल से लौटने का समय दोपहर 2.30 बजे है। जब बालिका घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। बालिका के पिता शंकर ने बताया कि बेटी के स्कूल पहुंचकर पूछताछ की जहां से पता चला कि वह स्कूल आई ही नहीं, बस ड्रायवर से पूछा तो उसने कहा बालिका बस में नहीं बैठी थी। शंकर ने बेटी के दोस्तों, रिश्तेदारों, आसपास सभी दूर तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चला तो नीलगंगा थाने पहुंचकर बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई।
कैमरे में पैदल जाते हुए दिखी
शंकर ने बताया कि नीलगंगा थाने से दो आरक्षक बस स्टॉप के आसपास व आगे लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करने साथ आए। उन्होंने दो स्थानों के कैमरे चैक किए जिसमें बेटी पैदल नीलगंगा तरफ जाते दिखी लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पुलिसकर्मी यह कहकर वापस चले गए कि हमें वीआईपी ड्यूटी में जाना है उसके बाद आगे की जांच करेंगे। शंकर ने कहा कि परिवारजनों के साथ मिलकर हम लोग ही बेटी की तलाश कर रहे हैं।









