Advertisement

शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से, मां हरसिद्धि शक्तिपीठ में तैयारियां जोरशोर से शुरू

2 माह में 5 क्विंटल लकड़ी के बुरादे से साफ होती हैं दीपमालिकाएं

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। 52 शक्तिपीठों में से एक हरसिद्धि मंदिर में शारदीय नवरात्रि की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। मंदिर के साथ दीपमालिकाओं की सफाई भी की जा रही है। खास बात यह है कि करीब डेढ़ माह से ७ सेवादार मिलकर दीपमालिकाओं की सफाई कर रहे हैं जिसमें लकड़ी के बुरादे का इस्तेमाल किया जा रहा है।

 

दीपमालिकाओं की सफाई कर रहे मनोहर जोशी ने बताया कि इनकी साफ-सफाई में दो माह का समय लगता है। सफाई करते हुए डेढ़ माह हो चुका है। पहले लोहे के फनर से चिकनाई को कम किया जाता है। उसके बाद लकड़ी के बुरादे को दीपमालिकाओं पर लगाकर रगड़ा जाता है जिससे तेल को हटाया जा सके। इसमें ५ क्विंटल लकड़ी का बुरादा लगता है। फिलहाल मनोहर जोशी के अलावा ओमप्रकाश चौहान, अभिषेक फुलेरिया, आकाश चौहान, अर्पित जोशी, रामचंद्र फुलेरिया और राजेंद्र जोशी इस काम में जुटे हुए हैं।

Advertisement

नवरात्रि के लिए अब तक 100 बुकिंग

श्री महाकालेश्वर मंदिर और शक्तिपीठ मां हरसिद्धि मंदिर होने से यहां देशभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। नवरात्रि के दिनों में यह संख्या कई गुना तक बढ़ जाती है। शहर सहित बाहर से आने वाले मां हरसिद्धि के भक्त दीपमालिकाएं प्रज्वलित करवाने के लिए बुकिंग करवाते हैं। मंदिर प्रभारी इंद्रेश लोधी ने बताया कि नवरात्रि के लिए एक माह पहले से बुकिंग शुरू हो जाती है। नवरात्रि के 9 दिनों के लिए अब तक करीब 100 बुकिंग हो चुकी है। सामूहिक बुकिंग होने के कारण इसके लिए प्रत्येक श्रद्धालु से 3100रुपए लेकर रसीद दी जाती है। वहीं आम दिनों में दीपमालिकाएं प्रज्वलित करवाने का खर्च 14 से 15 हजार रुपए आता है।

Advertisement

Related Articles