शिप्रा में नहलाई जा रहीं भैंसें, घाटों पर कचरा

स्ट्रीट लाइट बंद होने से रात के समय अंधेरे में डूब जाता है मंदिर पहुंच मार्ग
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शारदीय नवरात्र पर्व की शुरुआत ३ अक्टूबर से होने जा रही है। इस दौरान दैवीय मंदिरों में दर्शन के लिए भक्त उमड़ेंगे लेकिन शहर का एक प्रमुख देवी मंदिर जिम्मेदारों की अनदेखी का खामियाजा भुगत रहा है। ,

दरअसल, हम बात कर रहे हैं बडऩगर रोड स्थित भूखी माता मंदिर की। शिप्रा के तट पर बसे यह प्राचीन मंदिर का अपना अलग पौराणिक महत्व है लेकिन वर्तमान में यहां समस्याओं का अंबार लगा है। हालात यह हैं कि सफाई नहीं होने से घाटों पर कचरे के ढेर लगे हैं जो बदबू मार रहे हैं। नदी में भैंसों को नहलाया जा रहा है जिससे पानी भी गंदा हो रहा है। ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालु आचमन करने से भी बच रहे हैं। ]
बंद रहती है स्ट्रीट लाइट
भूखी माता मंदिर पहुंच मार्ग पर लगी स्ट्रीट लाइट करीब दो साल से बंद है जिससे रात के समय यह मार्ग अंधेरे में डूब जाता है। ऐसे में चोरी और असामाजिक तत्वों का डर हमेशा बना रहता है। मंदिर के पुजारी विशाल चौहान ने नगर निगम के अलावा सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की लेकिन समस्याओं का निराकरण नहीं हो सका।
इनका कहना
स्ट्रीट लाइट बंद होने से मंदिर पहुंच मार्ग अंधेरे में डूबा रहता है। यहां एक ही डस्टबिन लगा है जिसके कारण मंदिर के आसपास और घाटों पर कचरा फैला है। शिकायत करते हुए लंबा वक्त बीत गया लेकिन समस्या हल नहीं हुई। नवरात्रि पर्व शुरू होने को है, जिम्मेदारों को ध्यान देना चाहिए।
– विशाल चौहान, पुजारी, भूखी माता मंदिर
भूखी माता मंदिर पहुंच मार्ग की स्ट्रीट लाइटें सोमवार तक चालू करवा दी जाएंगी। अन्य समस्याएं भी दूर करवा दी जाएंगी।
– सत्यनारायण चौहान, प्रभारी स्वास्थ्य समिति, नगर निगम








