Advertisement

रीवा में बनी फिल्म धर्म योद्धा का उज्जैन में प्रीमियर

हिंदू योद्धाओं के अदम्य साहस और त्याग की कहानी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। उज्जैन के भारत माता मंदिर परिसर में शनिवार को रीवा में बनी ऐतिहासिक फिल्म धर्म योद्धा का प्रीमियर आयोजित किया गया। इस अवसर पर फिल्म लेखक सूरज नारायण, प्रमुख अभिनेता उत्तम कुमार और सामाजिक समरसता मंच प्रचार विभाग उज्जैन की कई महत्वपूर्ण हस्तियां उपस्थित रहीं।

फिल्म की कहानी- धर्म योद्धा की कहानी हिंदू योद्धाओं के अदम्य साहस और त्याग पर आधारित है। यह फिल्म उस समय की घटनाओं पर प्रकाश डालती है, जब अलाउद्दीन खिलजी ने अधिकांश हिंदू राजाओं को परास्त कर हिंदू धर्म पर संकट ला दिया था। ऐसे समय में राय सिंह चौहान, देवल देवी और खुसरो शाह जैसे तीन वीर योद्धाओं ने अपनी सूझबूझ और वीरता से खिलजी सल्तनत का अंत किया। फिल्म दर्शाती है कि किस प्रकार हिंदुओं ने अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अनगिनत यातनाएं सही और अपने प्राणों की आहुति दी। धर्म योद्धा यह संदेश देती है कि हिंदू धर्म के लिए लड़ी गई लड़ाइयां किसी जातिगत विभाजन से परे थीं, जहां सभी हिंदू एकजुट होकर अपने धर्म की रक्षा में खड़े रहे।

Advertisement

कलाकार और तकनीकी टीम

फिल्म में यजुष नारायण, उत्तम कुमार, दिया मिश्र, शिव मोहन, अमर द्विवेदी, प्रसून मिश्रा, बादल सोनी, भूमिका निगम, संध्या सिंह, और राजन शुक्ला ने ऐतिहासिक किरदारों को जीवंत किया है। संगीत त्रिवेद रचित ने तैयार किया है। गीतकार योगेंद्र मिश्र, अमित खुसरो, और वाजिद अली शाह ने फिल्म को ऐतिहासिक और भावनात्मक आयाम दिया है। फिल्म का निर्देशन और निर्माण विजय कुमार मिश्र ने किया है, जबकि इसकी पटकथा सूरज नारायण द्वारा लिखी गई है। फिल्म के अन्य प्रमुख सदस्यों में कैमरामैन विकास पांडे, एडिटर संयम बैस, और आगम मिश्रा शामिल हैं।

Advertisement

रीवा मेें ऐतिहासिक स्थलों पर शूटिंग

फिल्म की शूटिंग रीवा के ऐतिहासिक स्थलों क्योटी और वेंकट भवन पर की गई जो इसे प्रामाणिकता का स्पर्श देते हैं। यह दर्शकों को उस कालखंड की वास्तविकता में ले जाती है। धर्म योद्धा न केवल ऐतिहासिक घटनाओं को पुनर्जीवित करती है, बल्कि भारतीय संस्कृति, धर्म और साहस की कहानी भी प्रस्तुत करती है। यह फिल्म आने वाली पीढिय़ों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। साथ ही विंध्य क्षेत्र में कम बजट में सार्थक फिल्म निर्माण की संभावनाओं को भी स्थापित करेगी।

Related Articles