अमेरिकी डॉलर के बदले 4 लाख की धोखाधड़ी करने वाले 3 बदमाश और पकड़ाए

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पिछले माह देवास के वृद्ध को नानाखेड़ा बस स्टैंड बुलाकर अमेरिकी डॉलर के बदले 4 लाख की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को इंदौर से पकड़ा था। उससे पूछताछ के बाद उसके 3 अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह था मामला- शंकरगढ़ बालगढ़, देवास निवासी 65 वर्षीय हरिनारायण सेवानिवृत्त अधिकारी ने नानाखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 12 नवंबर को कुछ व्यक्तियों ने उन्हें सस्ते दर पर अमेरिकी डॉलर बेचने का झांसा देकर 4 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी फरियादी को एक बैग देकर फरार हो गए। बैग खोलने पर उसमें कागज की गड्डियां पाई गईं। उनकी शिकायत पर धारा 318 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
अलग-अलग राज्यों का गिरोह

पुलिस ने बताया कि डॉलर दिखाकर लोगों से ठगी करने वाले सभी बदमाश अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं। उन्होंने एक गिरोह बनाया था। यह गिरोह लोगों को डॉलर दिखाकर ठगी की वारदात करता था। देवास के वृद्ध के साथ भी उन्होंने इसी प्रकार ठगी की थी। पुलिस ने शास्त्री नगर, रुद्रपुर उत्तराखंड निवासी जीतिन पिता बलालदास, दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल निवासी कलाम लश्कर पिता चुन्नू अली लश्कर, मधुबनी, बिहार निवासी मुख्तार आलम पिता नूर मोहम्मद और मथुरा रोड, दिल्ली निवासी शबीना पत्नी मुख्तार आलम को गिरफ्तार किया है, जबकि इनका एक साथी फारुख फरार है। पकड़ाए गिरोह से पुलिस ने 3 नकली नोट (100-100 अमेरिकी डॉलर के), 1 अमेरिकी डॉलर (20 डॉलर का), 1,900 रुपए नकद और अपराध में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया है।

Share This Article