एसीएस की फिक्र, सिंहस्थ में रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन जरूरी

By AV NEWS

अमृत स्टेशन बनाने की तैयारी, मिलेंगी कई सुविधाएं

उज्जैन स्टेशन से विक्रमनगर तक दोहरीकरण का कार्य प्रस्तावित

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। सिंहस्थ 2028 के दौरान रेलों द्वारा देशभर से उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ प्रबंधन को लेकर सरकार की फिक्र बढ़ गई है। अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ. राजेश राजौरा ने रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन के प्रति सबसे ज्यादा चिंता जताई है। हालांकि रेलवे ने अतिरिक्त प्लेटफॉर्म और विक्रमनगर तक दोहरीकरण के प्रस्ताव तैयार किए हैं, लेकिन अभी इनकी मंजूरी होना बाकी है। हालांकि सरकार ने उज्जैन स्टेशन को अमृत स्टेशन योजना में शामिल कर लिया है।

प्रयागराज में भगदड़ की घटना के बाद उज्जैन में दो दिन तक एसीएस डॉ. राजौरा ने भीड़ प्रबंधन को लेकर सिंहस्थ की तैयारियों का मैदानी स्तर पर जायजा लिया है और इसके आधार पर सरकार सिंहस्थ की तैयारियां करने में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार एसीएस ने रेलवे अधिकारियों के समक्ष इस बात पर चिंता जताई है कि रेलों से उज्जैन आने वाली भीड़ का स्टेशन पर प्रबंधन बहुत जरूरी है। वर्तमान में स्टेशन पर वैसी पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं हैं।

रेलवे अधिकारियों ने बताया इसके लिए सरकार को प्रस्ताव भेजे गए हैं। एसीएस ने कहा 25 फरवरी को रेलवे मंत्री भोपाल आ रहे हैं, वहीं ये प्रस्ताव भी उन्हें सौंप दें ताकि जल्दी स्वीकृति मिल सके। प्रयागराज महाकुंभ में जिस तरह लोगों की भीड़ उमड़ी है उसे देख सिंहस्थ में भी इस बार भीड़ ज्यादा आने की संभावना बढ़ गई है।

इसका बड़ा कारण यह है कि महाकाल मंदिर परिसर में महालोक का आकर्षण बढ़ गया है और रूद्रसागर पर भी ब्रिज बन गया है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन से महाकाल महालोक तक रोप वे योजना पर भी काम चल रहा है। इससे लोगों में सिंहस्थ के दौरान उज्जैन आने का उत्साह बढ़ेगा। सबसे अधिक दबाव रेलवे स्टेशन पर ही रहेगा। एसीएस ने सिंहस्थ बायपास से नईखेड़ी तक रोड चौड़ीकरण करने का भी निर्देश दिया है।

सिंहस्थ के लिए रेलवे की तैयारी अभी प्रस्ताव तक सीमित

एसीएस डॉ. राजौरा ने इसलिए भी चिंता जताई है कि रेलवे ने प्रस्ताव तो बनाए हैं लेकिन ये अभी स्वीकृत ही नहीं हो सके हैं। जबकि सिंहस्थ के सारे काम 2027 तक ही पूरे हो सकेंगे। रेलवे ने ये प्रस्ताव मंत्रालय को भेजे हैं

उज्जैन से विक्रमनगर तक दोहरीकरण का प्रस्ताव।

स्टेशन पर दो अतिरिक्त प्लेटफॉर्म बनाने का प्रस्ताव।

3 अतिरिक्त रनिंग लाइन डाली जाना हैं।

आसपास के सभी स्टेशनों पर जरूरी सुधार कार्य।

पिंगलेश्वर में अतिरिक्त लूप लाइनों का निर्माण प्रस्तावित।

Share This Article