Advertisement

मक्सी पुलिस को मिली बडी सफलता

शाजापुर | वाहन चोरी की घटना में आरोपीयों के कब्जे से चोरी गया ट्रेक्टर किमती 5 लाख 90 हजार रुपयें किया बरामद श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, शाजापुर श्री यशपाल सिंह राजपूत व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री टी.एस.बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री गोपालसिंह चौहान के द्वारा थाना क्षेत्र में हो रहे वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व आरोपी की धरपकड की कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी मक्सी निरीक्षक भीमसिंह पटेल को निर्देशित किया जाने पर थाना प्रभारी मक्सी श्री भीमसिंह पटेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक पुलिस टीम का गठन किया गया ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

86f829be-140d-418c-8a1e-d0d89250074f


जिसके द्वारा थाना मक्सी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दुहानी से दिनांक 22 / 23 दिसम्बर 2024 की मध्य रात्रि में फरियादी शंकर सिहं पिता रुपसिहं राजपुत उम्र 47 साल निवासी ग्राम दुहानी का महिन्द्रा ट्रेक्टर क्रमांक MP 42 AC 2344 किमती 05 लाख 90 हजार रुपयें का कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मक्सी पर अज्ञात आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 425/2024 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

Advertisement

पुलिस टीम द्वारा अपने सूचना तंत्र के माध्यम से आरोपीगण 1. रवि उर्फ रविश गुर्जर पिता गणपत गुर्जर उम्र 25 साल 2. राजेश गुर्जर पिता छितु गुर्जर उम्र 23 साल निवासी गण छापरी बडोदिया थाना सुन्दरसी जिला शाजापुर को गिरफ्तार किया व आरोपीयों के कब्जे सें प्रकरण में चोरी गया मश्रुका वाहन महिन्द्रा ट्रेक्टर क्रमांक MP 42 AC 2344 किमती 05 लाख 90 हजार रुपयें का बरामद किया गया । उक्त दोनो आरोपीयों से थाना मक्सी के अन्य चोरी गये वाहनों,मोटर पंप आदि संपत्ति संबंधी अपराधो के संबंध में पूछताछ जारी है तथा जिलें के अन्य सभी थानों को सूचना भी दी गई, कि यदि उक्त दोनो आरोपी आपके थाने के किसी अपराध में फरार हो तो थाना मक्सी से संपर्क करें ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक भीमसिंह पटेल ,निरीक्षक दीपेश व्यास, ASI प्रदीपसिंह तोमर , HC 227 हिरदेश दांगी, HC 656 राहुल पटेल, HC 167 निलेश जामलिया, आरक्षक 221 चन्द्रशेखर जाट, आरक्षक 62 अरूण सितपरा, आरक्षक 154 दीपक यादव, आरक्षक 570 राहुल जाट, आरक्षक 220 कुमेरसिंह, आर.395 नवीन यादव की सराहनीय भुमिका रही ।

Advertisement

Related Articles