महाकाल मंदिर में कल होगा एलईडी का शुभारंभ

By AV News

नंदी हॉल और निर्गम द्वार पर हो रहा इंस्टालेशन

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर के नंदी हॉल और निर्गम द्वार पर लगने वाली एलईडी का काम अंतिम चरण में है। एक्सपर्ट्स द्वारा इन्हें इंस्टॉल किया जा रहा है। 11जनवरी को सुबह 11 बजे इसका शुभारंभ किया जाएगा। मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि दोनों एलईडी एसबीआई के सौजन्य से लगवाई जा रही है।

नंदी हॉल में लगाई जा रही एलईडी की साइज 11 बाय 19 फीट है, जबकि निर्गम द्वार के समीप 12 बाय 24 साइज की एलईडी लग रही है। शनिवार को एसबीआई के अधिकारियों द्वारा इसका शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद दर्शनार्थियों को आराम से बाबा महाकाल के दर्शन हो सकेंगे। आपको बता दें कि मंदिर के अंदर एवं परिसर में कई जगह एलईडी पहले से लगी हुई हैं।

Share This Article