पुलिस से बोली युवती मेरा मोबाइल छीनकर ले गया बाद में पलटी कहा- झूठ बोला था, जेब से गिर गया…

By AV News

मंगेतर से बात करते हुए जा रही थी तभी दो तालाब के पास गिरा पुलिस को देख डरी तो सच बताया, कान पकडक़र माफी भी मांगी

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। अपने मंगेतर से बात करते हुए टू-व्हीलर पर जा रही युवती का फोन शुक्रवार सुबह दो तालाब के समीप गिर गया। दोपहर २ बजे युवती नीलगंगा थाने पहुंची और पुलिस से कहा कि उसका मोबाइल कोई छीनकर ले गया। यह सुन पुलिस हरकत में आई युवती और उसके मंगेतर को लेकर घटनास्थल पहुंची। यहां पुलिस ने तहकीकात शुरू की तभी युवती पलट गई और कहा कि उसने झूठ बोला था, उसकी जेब से मोबाइल गिरा था। बाद में पुलिस उसे और उसके मंगेतर को थाने ले गई।

दरअसल, नानाखेड़ा के संजय नगर की रहने वाली 20 वर्षीय युवती को शुक्रवार सुबह ११ बजे उसके मंगेतर ने कॉल कर जीरो पॉइंट के आगे ई-रिक्शा शोरूम पर बुलाया था। युवती मोबाइल पर बात करते हुए टू-व्हीलर से जा रही थी तभी दो तालाब स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही उसकी जैकेट से मोबाइल गिर गया।

कुछ समय बाद उसे पता चला कि मोबाइल नहीं है तो वह दोपहर 2 बजे नीलगंगा थाने पहुंची और पुलिस को कहा कि उसका मोबाइल कोई छीनकर ले गया। यह सुनकर पुलिस हरकत में आई। इसके बाद पुलिसकर्मी लोकेश प्रजापति एवं एक अन्य जवान युवती और मंगेतर को लेकर घटनास्थल पहुंचे। यहां जब उन्होंने आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सारी सच्चाई सामने आई गई।

डर गई थी इसलिए झूठ बोला
घटनास्थल पर जब पुलिसकर्मियों ने युवती से पूछा कि उसने पुलिस को गुमराह करने का काम क्यों किया तो उसने कहा कि वह डर गई थी इसलिए झूठ बोल दिया। उसका मोबाइल जेब से कहीं गिर गया था। बाद में उसने कान पकडक़र पुलिसकर्मियों से माफी भी मांगी। हालांकि, पुलिसकर्मी उन्हें थाने ले गए।

Share This Article