Advertisement

नलवा में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। ग्राम नलवा में वृहत पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला सहसचिव एमआर मंसूरी ने बताया कि सर्वप्रथम मुख्य अतिथि बाबूलाल पटेल, वसूली पटेल, गोपाल आंजना और राजाराम चौधरी ने गाय का पूजन किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अध्यक्षता डॉ. एमएल परमार (उपसंचालक, पशुपालन एवं डेयरी) ने की। इस दौरान गोपाल आंजना ने सीएम डॉ. मोहन यादव की योजनाओं की सराहना की। शिविर में पशु उपचार, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान तथा पशुपालन से संबंधित विभागीय योजनाओं एवं नवीन तकनीकों की जानकारी विषय-विशेषज्ञों ने दी। शिविर में नलवा के पशुपालकों ने लाभ प्राप्त किया और मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं की सराहना की। संचालन केसी चौहान ने किया।

इस अवसर पर डॉ. आयुषी ठाकरे, डॉ. अर्जुन आंजना, वरिष्ठ पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी एसके पाठक, केआर डावरे, दिनेश मारु, सुनील पाटीदार, एस.के. पाटील, अनिल होलकर, गट्टू लाल, कमल चौधरी आदि उपस्थित रहे। आभार कृत्रिम गर्भाधान उपकेंद्र नलवा के प्रभारी दिलीप मेहता (पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी) ने माना।

Advertisement

Related Articles