Advertisement

MP:रेलवे ओवरब्रिज से महिला ने चलती मालगाड़ी में लगाई छलांग, मौत

फोन पर बात करते हुए उठाया खौफनाक कदम,

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

मध्यप्रदेश के सागर में एक महिला ने रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर से चलती मालगाड़ी में छलांग लगा दी। ब्रिज से कूदने के दौरान वो फोन पर अपने पति से बात कर रही थी। बात करते हुए अचानक से महिला नीचे से गुजर रही मालगाड़ी पर कूद गई, जिससे उसकी मौत हो गई|

फोन पर बात करते हुए लगा दी छलांग

Advertisement

बता दें कि सागर के जरुआ खेड़ा रेलवे स्टेशन की ये घटना है। महिला की पहचान जरुआ खेड़ा थाना क्षेत्र के बसिया भौत गांव की वंदना यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वंदना यादव किसी काम से जरूआखेड़ा आई थी, काम होने के बाद वह घर जाने की जगह रेलवे स्टेशन पहुंच गई और फोन पर बात करते हुए ओवर ब्रिज पर पहुंच गई। इस दौरान बात करते हुए महिला ने नीचे से जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी पर छलांग लगा दी, जिसमें महिला की मौत हो गई।

महिला का कूदते हुए वीडियो आया सामने

Advertisement

महिला जब ओवर ब्रिज के किनारे पर बैठकर फोन पर बात कर रही थी, तो स्टेशन पर मौजूद लोगों ने उसे देख लिया। महिला को ऐसे करता देख आसपास के लोगों ने महिला को वहां से हटाने के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन महिला ने नहीं सुनी। देखते ही देखते अचानक महिला ने रेलवे ब्रिज के ऊपर से छलांग लगा दी। इस दौरान महिला का मालगाड़ी पर छलांग लगाने का लोगों ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

35 किलोमीटर दूर मिला शव

सूचना मिलने के बाद रेलवे की टीम सागर से जरूआखेड़ा पहुंची। मालगाड़ी को 35 किलोमीटर दूर सेमरखेड़ी स्टेशन पर रुकवाया गया, जहां महिला की मालगाड़ी के कंटेनर में तलाश की गई, तो एक कंटेनर में महिला की शव पड़ा हुआ मिला। सूचना के बाद महिला के परिजन भी पर पहुंचे। महिला ने ओवरब्रिज के ऊपर से छलांग क्यों लगाई, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है।

Related Articles