Advertisement

पॉपुलर मोडल के साथ दमदार 7 seater के साथ मार्केट में नए एडिसन के साथ Launch हुई Mahindra Scorpio N कार

पॉपुलर मोडल के साथ दमदार 7 seater के साथ मार्केट में नए एडिसन के साथ Launch हुई Mahindra Scorpio N कार भारत में Mahindra Scorpio N एक बेहद ही पॉपुलर मॉडल है. ये एक दमदार 7 सीटर एसयूवी है जिसमें जबरदस्त कम्फर्ट तो मिलता ही है साथ ही इसके फीचर्स भी बेहद ही जोरदार हैं. परफॉर्मेंस के मामले में भी इस धाकड़ एसयूवी का कोई तोड़ नहीं है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

Mahindra Scorpio N कार माइलेज डिटेल्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कॉर्पियो एन के साथ आपको एक लीटर फ्यूल में 14 से 18.5 किलोमीटर तक की माइलेज मिलेगी. वहीं, दूसरी तरफ टाटा सफारी एक लीटर तेल में 14.5 से 16.3 किलोमीटर तक दौड़ सकती है. टाटा सफारी में 420 लीटर तो वहीं स्कॉर्पियो एन में 460 लीटर का बूट स्पेस मिलता है

Also read :-New Update और एक्स्ट्रा फीचर्स से लेस मार्केट में स्पोर्टी Look के साथ Launch हुई Bajaj Pulsar N125 बाइक

Advertisement

पॉपुलर मोडल के साथ दमदार 7 seater के साथ मार्केट में नए एडिसन के साथ Launch हुई Mahindra Scorpio N कार

Mahindra Scorpio N कार फीचर्स डिटेल्स

इस बिग साइज कार को Global NCAP क्रेश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। ये धाकड़ कार 1997cc से लेकर 2184cc तक का हाई पावर इंजन में आती है। कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ और 6-वे ड्राइवर पावर एडजस्टेबल सीट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट दिया गया है। हिल होल्ड से कार को ढलान पर कंट्रोल करने में मदद मिलती है। ये कार अलॉय व्हील और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ आती है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है। कार का बेस मॉडल 17.30 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर किया जा रहा है

Mahindra Scorpio N कार कीमत डिटेल्स

स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत ₹12.64 लाख (S वेरिएंट) से शुरू होती है, जबकि S11 ट्रिम की कीमत ₹16.14 लाख है. स्कॉर्पियो-एन की शुरुआती कीमत ₹13.05 लाख (एक्स-शोरूम) है और टॉप-स्पेक Z8 L AT AWD वेरिएंट की कीमत ₹24.51 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

Advertisement

Also read :-Launch हुआ 6000mAh सुपरफास्ट बैटरी और 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन

Related Articles