खिलाडिय़ों ने महानंदा नगर स्वीमिंग पूल में छपाक के बाद लगाई दौड़

स्पोट्र्स एरिना में 29 वीं सीनियर-जूनियर ट्रायथलॉन स्पर्धा शुरू, पहले दिन सब जूनियर और मिनी वर्ग के एक्वाथलॉन मुकाबले हुए
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
स्वीमिंग साइकिलिंग रनिंग में दिखाना होगा दमखम
23 जिलों के 175 खिलाड़ी कर रहे हैं संघर्ष
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। महानंदानगर स्पोट्र्स एरिना में शुक्रवार से २९वीं जूनियर-सीनियर ट्रायथलॉन स्पर्धा के मुकाबले शुरू हुए। तीन दिन तक चलने वाली स्पर्धा में २३ जिलों के १७५ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह स्पर्धा चार वर्ग, सीनियर, जूनियर, सब जूनियर और मिनी वर्ग में हो रही है। शुक्रवार सुबह सब जूनियर और मिनी वर्ग के एक्वाथलॉन मुकाबले खेले गए। कल जूनियर वर्ग के मुकाबले होंगे।
दरअसल ट्रायथलॉन एक अनोखी स्पर्धा है। इसमें खिलाड़ी को स्वीमिंग, साइकिलिंग और रनिंग तीनों विधा में अपना हुनर दिखाना होता है। मिनी, सब जूनियर और जूनियर वर्ग में तो यह मुकाबले ठीक-ठीक रहते हैं लेकिन सीनियर में खिलाडिय़ों को भरपूर दमखम लगाना होता है। सीनियर वर्ग में 1500 मीटर स्वीमिंग, 40 किलोमीटर साइकिलिंग और 10 किलोमीटर की रनिंग करनी होती है। जूनियर वर्ग में यह आंकड़ा कम होकर स्वीमिंग में 750 मीटर, साइकिलिंग में 10 किलोमीटर और रनिंग में ५ किलोमीटर रह जाता है।
सब जूनियर में 350 मीटर स्वीमिंग, 10 किलोमीटर साइकिलिंग और 2.5 किलोमीटर रनिंग करनी होती है। शुक्रवार को एक्वाथलॉन स्पर्धा के सबजूनियर और मिनी वर्ग के मुकाबले खेले गए। इसमें सिर्फ स्वीमिंग और रनिंग करनी होती है। सब जूनियर वर्ग के खिलाडिय़ों ने 300 मीटर स्वीमिंग और 2 किलोमीटर रनिंग में अपना दमखम दिखाया। मिनी वर्ग के खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने 200 मीटर स्वीमिंग और 1 किलोमीटर रनिंग की।
जूनियर वर्ग का एक्वाथलॉन कल होगा
आयोजन समिति के सेके्रटरी हरीश शुक्ला ने बताया कि शनिवार को जूनियर वर्ग का एक्वाथलॉन होगा। इसमें खिलाड़ी 750 मीटर स्वीमिंग और 5 किलोमीटर की रनिंग करेंगे।