उदयपुर की कंपनी बनाएगी नया हरिफाटक ओवरब्रिज

उज्जैन। हरिफाटक रेलवे ओवर ब्रिज के समानांतर नया फोरलेन ब्रिज उदयपुर (राजस्थान) की कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाएगी। इंदौर उज्जैन ग्रीनफील्ड के लिए भी वर्क ऑर्डर जारी करने की प्रक्रिया चल रही। टेंडर कमेटी द्वारा टेंडर दरें मंजूर करने से इनका काम तेज हो गया है। हरिफाटक रेलवे ओवर ब्रिज के समानांतर नया फोरलेन ब्रिज बनाने के लिए उदयपुर की रवि इंफ्रा कंपनी ने सबसे कम दर का टेंडर लगाया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
भोपाल में हुई टेंडर कमेटी ने दरों को भी मंजूर कर दिया है। एमपीआरडीसी उज्जैन द्वारा कंपनी को एलओए यानी लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस जारी करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके लिए सरकार ने 371.11 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। इसी तरह इंदौर उज्जैन ग्रीनफील्ड के लिए 2935.15नकारोड रुपए की स्वीकृति दी गई है। इसके लिए भी कंपनी की दरें मंजूर होने से वर्क ऑर्डर जारी करने क्या रस्ता साफ हो गया है।










