Advertisement

छोटे भाई ने बड़े भाई पर लाठी चलाई

उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलिया में गुरुवार शाम छोटे भाई ने बड़े भाई पर लाठी से हमला कर दिया। हमले में घायल हुए इंदूलाल पिता भागीरथ निंबोदा को चरक अस्पताल में भर्ती किय है। इंदूलाल ने पुलिस को बताया है कि वे तीन भाई थे। मझले भाई सीताराम की कोरोना से मौत हो चुकी है। उसके दो बेटे हैं, इनमें से एक विशाल को इंदूलाल ने अपना उत्तराधिकारी मानकर अपने हिस्से की 5 बीघा दो बिस्वा जमीन उसके नाम कर दी थी। छोटा भाई भारत और उसकी पत्नी परमबाई इसी से नाराज थे, इंदूलाल की जमीन पर इनकी नजर थी। गुरुवार शाम दोनों पति-पत्नी पहुंचे और इंदूलाल से विवाद करने लगे। इस दौरान भारत ने इंदूलाल के सिर पर लाठी से वार कर दिया। भैरवगढ़ पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

जमीन के विवाद में जीजा-साले पर हमला
उज्जैन। नागदा के समीप पलसोड़ा में खेत के बीच सेढ़े की जमीन के विवाद में दो परिवारों के बीच जमकर फसाद हो गया। एक परिवार के सात लोगों ने मिलकर पड़ोसी खेत मालिक और उसके जीजा पर लाठी से हमला कर दिया। जिन्हें चरक अस्पताल में भर्ती किया है। घायल का नाम गेंदालाल पिता रघुनाथ निवासी ग्राम रूपेटा है। गेंदालाल का पलसोड़ा में ससुराल है। गुरुवार को वह पत्नी को साथ लेकर ससुराल पहुंचा था। यहां उसे पता चला कि साले राहुल का पड़ोसी खेत मालिक के साथ सेड़े की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। गेंदालाल साले राहुल का पक्ष लेने खेत पर पहुंच गया। यहां पड़ोसी खेत मालिक निहाल सिंह, उसके परिवार के विक्रम, भेरूलाल, कालूराम, दशरथ, नरेंद्र और सौरमबाई इन्होंने मिलकर गेंदलाल और राहुल दोनों पर लाठियों से हमला कर दिया। नागदा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

 

Advertisement

Related Articles