आगर रोड पर हादसे में कंडक्टर की मौत

उज्जैन। आगर रोड पर नजरपुर में शनिवार की रात एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद नजरपुर के लोग आक्रोशित हो गए और हाइवे पर जाम लगा दिया। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और इन्हें समझाइश देकर जाम खुलवाया। दुर्घटना को अंजाम देने वाला चालक वाहन सहित फरार हो गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
यह घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है। मृतक का नाम रवि पिता अनिल ठाकुर (45) निवासी नजरपुर है। रवि ठाकुर बस पर कंडक्टरी करता था। रात करीब 10 बजे वह घर से नजरपुर चौपाटी किसी काम से आया था। मोपेड से वह अपने घर की ओर लौट रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर मारने वाली गाड़ी कौन सी थी, कोई नहीं देख सका। मौके पर ही रवि की मौत हो गई।

जैसे ही गांव में इस दुर्घटना का लोगों को पता चला, सैकड़ों लोगों की भीड़ हाइवे पर आ गई और जाम लगा दिया। जैसे तैसे समझाइश देकर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया और शव को जिला अस्पताल भिजवाया गया। रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
1घंटे तक तड़पता रहा नहीं मिल पाई मदद
रवि ठाकुर दुर्घटना के बाद करीब 1 घंटे तक सड़क पर ही तड़पता रहा। खून अधिक बह जाने की वजह से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप था कि घटना के चंद मिनिट बाद ही पुलिस और एंबुलेंस दोनों को सूचना की जा चुकी थी इसके बावजूद उसे समय रहते अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका।
एक ओर घायल की मौत
एक अन्य घटना में सड़क हादसे में घायल हुए 23 साल के युवक मोहन पिता हाकमसिंह बंजारा निवासी ग्राम पचौला थाना माकड़ौन की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मोहन बंजारा 18 दिसंबर को महिदपुर रोड क्षेत्र में बरूखेड़ी और डेलची बुजुर्ग गांव के बीच दुर्घटना में घायल हो गया था। उसकी मोटरसाइकिल को एक कार चालक ने टक्कर मार दी थी। घायल मोहन को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।










