Advertisement

ऑटो डील शॉप में मास्क लगा घुसे दो चोर, फुटेज में नजर आए

उज्जैन। आगर रोड पर ग्राम चककमेड़ स्थित ऑटो डील की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। इसी दुकान के सामने वाले एक अन्य ऑटो डील शॉप में दो दिन पहले ही चोरी हुई थी। उस वक्त चोर पीछे से लोहे के पतरे फांदकर अंदर घुसे थे और कारों के कांच तोडक़र महंगे म्यूजिक सिस्टम और बैटरी सहित टूल किट व अन्य सामान ले गए थे। तीन दिन के अंदर यह दूसरी चोरी की घटना है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

दरअसल, ग्राम चककमेड़ स्थित उज्जैन कार बाजार शॉप में १५ जनवरी की रात गाड़ी से आए बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। 16 जनवरी को जब शॉप पर कर्मचारी पहुंचा तो इसका पता चला। इसके दो दिन अब उसी शॉप के सामने स्थित अवंतिका कार बाजार को चोरों ने निशाना बनाया। दुकान संचालक नदीम भाई ने बताया सीसीटीवी कैमरे में दो चोर दिखाई दे रहे हैं जो रात करीब 1.30 बजे शॉप के पास बने शेड का पतरा हटाकर घुसे।

 

इससे पहले उन्होंने मेन गेट दो ताले भी चटकाए लेकिन खोल नहीं सके। अंदर घुसने के बाद ऑफिस खंगाला। फिलहाल क्या चोरी हुआ, इसका आंकलन करना शेष है। सुबह पड़ोसी की सूचना पर जब दुकान पहुंचे तो घटना का पता चला जिसके बाद चिमनगंज पुलिस को जानकारी दी गई। मामले की जांच जारी है। तीन दिन में आमने-सामने दो दुकानों में चोरी होने से व्यापारियों ने एसपी से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

Advertisement

Related Articles