महाकाल में श्रद्धालु को झाडू से पीटा

By AV News

उज्जैन। गुजरात से महाकाल मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालु को सफाईकर्मियों ने झाडू से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि सरदार नगर अहमदाबाद में रहने वाला प्रदीप पिता कमलेश टेलानी परिजन के साथ महाकाल दर्शन करने पहुंचा था।

मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज होने पर उसने अपना मोबाइल गेट नं. 10 के सामने गणेश द्वार पर लगाया। इस पर आपत्ति लेते हुए सफाईकर्मी सोना पति राहुल और श्यामलाल पिता सरिया निवासी नीलगंगा थाने के पास ने झाडू से मारपीट कर दी। प्रदीप ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई।

Share This Article