गऊघाट पर दोस्तों के साथ नहाने पहुंचे युवक की डूबने से मौत

शाम को नदी में डूबे युवक की लाश सुबह तैराकों ने निकाली
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:शिकारी गली में रहने वाला युवक अपने दोस्तों के साथ रविवार शाम गऊघाट पक्के पाले के पास पहुंचा था। यहां नदी में नहाते समय युवक गहरे पानी में डूब गया जिसकी सूचना नीलगंगा पुलिस को दी गई। देर रात तक नदी में शव की तलाश की गई और सुबह फिर तैराकों ने नदी में तलाश शुरू की तो करीब 10 बजे युवक का नदी से शव बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया कि फैजान उर्फ टोनी पिता लियाकत नागौरी 25 वर्ष निवासी शिकारी गली अपने दोस्त इमरान, मुस्तकीम व एक अन्य के साथ रविवार शाम गऊघाट पक्का पाला के घाट पर पहुंचा था। यहां नदी में नहाने के दौरान फैजान गहरे पानी में डूब गया। उसके दोस्तों ने परिजन व पुलिस को इसकी सूचना दी तो शाम करीब 5.30 बजे पुलिस ने तैराकों व एसडीआरएफ की मदद से शव की तलाश शुरू कराई।
देर रात तक नदी में शव की तलाश करने पर भी नहीं मिला तो सुबह उक्त टीमों ने फिर से नदी में शव की तलाश शुरू की। करीब 10 बजे फैजान का शव नदी से बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि फैजान का कुछ माह पहले ही निकाह हुआ था। गऊघाट पाले पर पानी का बहाव अधिक होने के कारण शव की तलाश करने में देरी हुई थी।