उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर से नहीं उड़ेगी एयर टैक्सी

अब सिर्फ भोपाल, जबलपुर, रीवा, खजुराहो और सिंगरौली से चलाई जा रहीं उड़ानें

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों को आपस में हवाई मार्ग से जोडऩे के लिए पर्यटन विभाग द्वारा शुरू की गई पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा एयर टैक्सी ने इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर से अपनी उड़ानों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया है। यात्रियों की कमी के चलते पर्यटन विभाग और उड़ानों का संचालन करने वाली कंपनी ने यह निर्णय लिया है। यहां से दोबारा उड़ानें शुरू होंगी या नहीं यह भी अभी तय नहीं है।

मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ. मोहन यादव ने बड़े ही उत्साह के साथ पर्यटन विभाग के माध्यम से 13 जून से पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ किया था। उड़ानों के संचालन की जिम्मेदारी जेट सर्व एविएशन प्रा.लि. फ्लाय ओला कंपनी को दी गई थी। कंपनी छह सीटर विमान के साथ इसे इंदौर, उज्जैन सहित प्रदेश के आठ शहरों से संचालित कर रही थी। लेकिन अब कंपनी ने इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर से इन उड़ानों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया है। कंपनी द्वारा अपनी वेबसाइट पर भी जो उड़ानों की टिकट बुक की जा रही है उसमें से इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर के रुट को हटा दिया है।

advertisement

30 नंवबर तक की बुकिंग में तीनों शहर गायब

कंपनी ने हाल ही में 30 नवंबर तक की उड़ानों की ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट पर शुरू की है, लेकिन इसमें इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर की एक भी उड़ान मौजूद नहीं है। कंपनी इस समय सिर्फ भोपाल, जबलपुर, रीवा, सिंगरौली और खजुराहो के लिए उड़ानों का संचालन कर रही है। कंपनी का कहना है कि खजुराहो से अच्छा रिस्पांस मिलने के कारण वहां की उड़ानों को बढ़ाया गया है।

advertisement

अक्सर यात्री ना होने से निरस्त हो रही थीं उड़ानें

अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत से ही कंपनी इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर से उड़ानों का संचालन करती आ रही है, लेकिन ज्यादातर समय इन मार्गों पर उड़ानों को यात्री नहीं मिले हैं। इसके कारण अक्सर उड़ानों को निरस्त भी किया गया है। इसे देखते हुए ही कंपनी उन रूट्स पर उड़ानें चला रही हैं, जहां उसे यात्री मिल रहे हैं। हालांकि कंपनी की बुकिंग वेबसाइट पर देखें तो मौजूदा रूट्स पर भी कई उड़ानों में पूरी सीटें खाली नजर आ रही हैं। -अंकित कौरव, कंपनी सेक्रेटरी, मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग

तीन बड़े शहरों को छोड़ तीन टाइगर रिजर्व को जोडने की तैयारी

पर्यटन विभाग और उड़ानों का संचालन करने वाली कंपनी ने प्रदेश के प्रमुख तीन शहरों इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर से अपनी उड़ानें बंद कर दी हैं। इसके बाद अब कंपनी मध्यप्रदेश के तीन प्रमुख टाइगर रिजर्व कान्हा, पेंच और बांधवगढ़ से उड़ानें शुरू करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए इन स्थानों पर बनी हवाई पट्टियों को प्रदेश का विमानन विभाग ठीक भी कर रहा है और जल्द ही यहां से उड़ानें शुरू करने की तैयारी भी है।

अस्थायी तौर पर बंद की हैं उड़ानें

यात्रियों की कमी के कारण कंपनी ने इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर से उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से बंद करते हुए भोपाल, जबलपुर, रीवा, सिंगरौली और खजुराहो से उड़ानों को बढ़ाया है। यहां से अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। इन उड़ानों का मकसद भी प्रदेश के ऐसे हिस्सों को कनेक्टिविटी देना है, जहां अभी यात्रा के अच्छे साधन मौजूद नहीं हैं।

Related Articles