सिंहस्थ-2028 के पहले इंदौर के लिए मिलेगा एक और रोड

नए मार्ग से देवास रोड पर बोलासा से होते हुए चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा एमआर-10 पर पहुंच सकेंगे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन से दूरी 60 किलोमीटर ही रहेगी, जाम रहित सुविधाजनक वैकल्पिक मार्ग बनेगा यह
उज्जैन। इंदौर जाने के लिए सिंहस्थ के पहले एक और वैकल्पिक मार्ग तैयार हो रहा है। यह मार्ग इंदौर प्रशासन बना रहा है। उज्जैन-इंदौर रोड पर आए दिन जाम की स्थिति से निबटने के लिए इस रोड को आसान वैकल्पिक मार्ग के रूप में तैयार किया जा रहा है।
नया मार्ग उज्जैन-देवास रोड पर चंदेसरी के आगे बोलासा गांव से जुड़ेगा और इंदौर के चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा एमआर-10 पर जाकर मिलेगा। इंदौर प्रशासन चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे से भांग्या-शकरखेड़ी मार्ग पर जस्सा, कराडिय़ा होते हुए 40 किमी लंबा टू लेन मार्ग बना रहा है। जो उज्जैन से 20 किमी दूर देवास रोड पर चंदेसरी गांव के पास बोलासा पर आकर मिलेगा।
चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे से बोलासा तक बनने वाली 40 किमी की सडक़ टू लेन बनेगी। इसके लिए 140 करोड़ रुपए की डीपीआर बन चुकी है। 75 प्रतिशत हिस्से में मौजूदा सडक़ है, जिस पर नई सडक़ का निर्माण होगा। शेष 25 प्रतिशत हिस्से में नए सिरे से सडक़ निर्माण करना होगा। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह से सडक़ की स्वीकृति जल्द देने के लिए कहा है।
इंदौर-उज्जैन रोड सिक्स लेन बन रहा
मौजूदा इंदौर-उज्जैन रोड को सिक्स लेन किया जा रहा है। अलग-अलग हिस्सों में इसका काम चल रहा है। फिलहाल 22 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। 650 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट की डेडलाइन जनवरी 2027 है। इंदौर-उज्जैन रोड पर आम दिनों में 35 से 40 हजार वाहन निकलते हैं। सावन में यह संख्या 70 से 80 हजार के पार पहुंच जाती है। वहीं सिंहस्थ में हर दिन एक लाख से ज्यादा वाहनों का दबाव रहेगा।
इन क्षेत्रों से होकर गुजरेगा नया मार्ग
इंदौर के एमआर-10 पर चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे से ये सडक़ भांग्या-शकरखेड़ी मार्ग पर जस्सा, कराडिय़ा, बजरंग पालिया, धनखेड़ी, मुंडला हुसैन, शाहना, गुरान, जामोदी, सिमरोड और हिरली होते हुए देवास-उज्जैन रोड पर बोलासा के पास जुड़ेगी। यहां से सीधे चंदेसरी होते हुए 20 किमी दूर उज्जैन पहुंचा जा सकेगा। इस प्रकार 60 किमी का ये वैकल्पिक मार्ग उज्जैन-इंदौर के लिए बनाया जा रहा है।
कैरिज-वे, फुटपाथ भी बनाया जाएगा
लोक निर्माण विभाग के मुताबिक इस रोड पर कैरिज-वे और फुटपाथ भी बनेगी। 30 फीट चौड़ी सडक़ बनेगी। सिंहस्थ के दौरान बायपास और इंदौर-उज्जैन रोड के अलावा जामरहित इस सडक़ से कम समय में उज्जैन-इंदौर पहुंचा जा सकता हे। सडक़ का अधिकांश हिस्सा सांवेर विधानसभा और कुछ हिस्सा उज्जैन जिले में आता है।









