महाकाल में आरती के दौरान आर्मी के जवान का पर्स चोरी

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। असम में पोस्टेड आर्मी जवान गुरूवार को अपने परिवार के साथ महाकाल दर्शन करने आया। वह संध्या आरती करने मंदिर में खड़ा हुआ उसी दौरान अज्ञात बदमाश ने उसका पर्स चोरी कर लिया। उसने महाकाल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गोवा निवासी मल्नेश पिता रमेश हूगार आर्मी जवान है और असम में पोस्टेड है। मल्नेश ने बताया कि वह अपनी पत्नी, ससुर के साथ गुरूवार शाम उज्जैन पहुंचा और महाकालेश्वर की संध्या आरती करने मंदिर में गया। वह परिवार के साथ रेलिंग में खड़े होकर आरती देख रहा था उसी दौरान अज्ञात बदमाश ने मल्नेश का पर्स चोरी कर लिया।
पर्स में आर्मी का आईडी कार्ड, एटीएम, आधार कार्ड सहित 2800 रुपए रखे थे। मल्नेश अपनी शिकायत लेकर मंदिर कंट्रोल रूम पहुंचा। सीसीटीवी फुटेज चेक कराए। कर्मचारियों ने उसे बताया कि जिस जगह आप खड़े थे वहां कैमरे की लोकेशन नहीं है। हद तो तब हो गई जब एक सुरक्षाकर्मी महिला करीब 8-10 पर्स लेकर उसके पास आई और बोली इनमें से अपना पर्स चेक कर लो। उनमेंं मल्नेश का पर्स नहीं था।
निर्गम द्वार और डस्टबीन से उठाकर लाए थे पर्स: अल्नेश को सुरक्षाकर्मी महिला ने बताया कि मंदिर में प्रतिदिन चोरी की वारदातें होती है। बदमाश कीमती सामान, नकदी निकालकर पर्स, बैग डस्टबीन, निर्गम द्वार के पास फेंक जाते हैं। वहीं से पर्स उठाकर एकत्रित करते हैं। उनमें जरूरी कागजात मिलते हैं तो शिकायतकर्ता को लौटा देते हैं।









